अनुश्री शैलेन्द्र जैन द्वारा आयोजित हरियाली तीज उत्सव कार्यक्रम सम्पन्न
हरियाली तीज उत्सव में बुन्देली परंपराओं से सजा पंडाल व्यंजन के साथ , झूले, और सावन के गानों पर झूमे कदम
सागर। सागर विधायक शैलेन्द्र जैन की धर्मपत्नी अनुश्री शैलेन्द्र जैन के द्वारा “हरियाली तीज उत्सव” का आयोजन निज निवास धर्मश्री अम्बेडकर वार्ड सागर में बुन्देली परम्पराओं के साथ किया गया। जिसमें सागर के विभन्न क्षेत्रों से 500 से अधिक महिलाये एकत्रित हुई किसी ने सखियों के साथ झूले झूले तो किसी ने रंगारंग प्रस्तुतिया दी सभी ने अंत मे सावन के गानों पर एक साथ नृत्य करते हुए आनंद भाव प्रगट किए एवं विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का भी लुफ़त उठाया।
कार्यकर्म की मुख्यातिथि के रूप में भाजपा की प्रदेश प्रवक्ता नेहा बग्गा सम्मिलित रही साथ ही, विशिष्ट अतिथि शालिनी आर्य, रचना सिरोंठिया, नीलिमा पिम्पलापुरे, जसवीर सोड़ी, हेमा डेंगरे आदि उपस्थित रही। इसके साथ ही कार्यक्रम में नगर पालिक निगम सागर की महिला पार्षदगण उपस्थित रही। कार्यक्रम बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया। भगवान श्री गणेश जी को माल्यार्पण, दीप प्रज्ज्वलन एवं पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया जिसके बाद कार्यक्रम में सम्मिलित महिलाओं के द्वारा मनमोहक नृत्य एवं गायन की प्रस्तुतियाँ की गई, महिलाओं ने श्रावण गीत, हरियाली गीतों के साथ झूला झूलकर हरियाली उत्सव मनाया।
अनु शैलेन्द्र जैन ने कहा की दैनिक दिनचर्या की व्ययस्थताओं से दूर जब इस प्रकार के कार्यक्रम में महिलायें एक रंग में मिलती है तो उनके चेहरे की खुशी देख कर मन प्रफुल्लित हो जाता है यह हरियाली तीज उत्सव का दूसरा आयोजन है विगत वर्ष भी बड़ी संख्या मे हमने मिलकर यह उत्सव मनाया था। इस सफलता का श्रेय सभी माताओं बहनों को जाता है जिन्होंने मेरे आमंत्रण पर इतनी बड़ी संख्या में हरियाली तीज उत्सव में भाग लिया इसके लिये आप सभी का हृदय से आभार।
इस अवसर पर श्रीमति अनुश्री शैलेन्द्र जैन द्वारा सभी महिलाओ को श्रृगांर सामग्री भी वितरण की गई। सभी ने इस उत्सव की भूरी-भूरी प्रशंसा की।
इस अवसर पर मुख्य रूप से डॉ रश्मी गर्ग, श्रीमति डॉ तोमर,मेघा दुबे, प्रतिभा चौबे, ऋतु सिंह, प्रीति सिंह, वापी शर्मा, तृप्ति राठौर,तनुश्री भाटिया, प्रीति शर्मा, निशा शिंदे, सुचेता दुबे, सपना यादव, एड. दीपा तिवारी, शालू तिवारी, पूनम मेवाती, रूबी पटेल, रानी पराग बजाज, रोमा हसानी कविता लारिया, किरण सोनी, वर्षा ताम्रकार, मोहिनी दुबे, वंदना कटारे, विनीता राजपूत, ऊषा वर्मन, सुनीता रैकवार, मीरा चौबे, विनीता राजपूत, प्रिया सोनी, निधिवाला रजक, स्वीटी वर्मा, पूजा केशरवानी, सुनीता जैन, किरण जैन, अंकिता जैन, सीमा जैन, ममता जैन, पूजा केशरवानी, सोनिका सराफ, माधुरी राजपूत, सीमा केशरवानी, विधि नामदेव, कमला यादव एवं बड़ी संख्या में मातृ शक्ति उपस्थित रही।