पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी पहुँचे विभिन्न मतदान केन्दों पर, अनेकों केन्दों पर नही मिलें बी.एल.ओ

पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी पहुँचे विभिन्न मतदान केन्दों पर, अनेकों केन्दों पर नही मिलें बी.एल.ओ

मौके से ही रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को कराया अवगत।

सागर। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने नरयावली विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत छावनी कैंट क्षेत्र के विभिन्न मतदान केन्दों पर कांग्रेसजनों के साथ पहुंचकर मतदान केंद्रों की हकीकत जानी जहां छावनी के क्षेत्र के मतदान केंद्र क्रमांक 95 शा.कं.प्रा. शाला भवन तथा न्यू कैंट प्राथमिक शाला स्थित मतदान केंद्र क्रमांक 108 एवं 109 पर बी.एल.ओ मौजूद नहीं थे।जिस पर पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने बी. एल.ओ के मतदान के केन्द्र पर आने की जानकारी लेने पर बताया गया कि मतदान केंद्र क्रमांक 95 से 4 बजे के पूर्व ही बी. एल.ओ चले गये तथा मतदान केंद्र क्रमांक 108 और 109 के बी. एल ओ 4 बजे ही मतदान केंद्र से चले गए।जिस पर पूर्व मंत्री श्री चौधरी ने मौके से ही नरयावली विधानसभा के रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं एस.डी.एम विजय डेहरिया को मतदान केन्दों पर बी.एल.ओ के उपस्थित न होने की जानकारी से अवगत कराते हुए मतदान केंद्रों पर निर्धारित समय तक उपस्थित न रहने वाले बी.एल.ओ के विरुद्ध कार्यवाही करने व मतदान केन्दों पर निर्धारित समय तक बी.एल.ओ की उपस्थिति सुनिश्चित कराने की बात कही। इस दौरान श्री चौधरी के साथ युवा कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष अशरफ खान,रवि उमाहिया, राजा बुंदेला, अभिषेक पाठक,सौरभ चौकसे, समीर मकरानी, राजेश श्रीवास, बाबू यादव, एड.वीरेंद्र चौधरी, दीपक कर्मी आदि कांग्रेसजन मौजूद थे।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top