विरोध के डर से कांग्रेसियों को घरों में नजर बंद किया- राजकुमार पचौरी
शहर सहित जिले में कई जगह कांग्रेसी नजरबंद
सागर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सागर आगमन पर पुलिस ने कांग्रेस जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी को उनके निवास पर ही नजर बंद कर दिया, राजकुमार पचौरी ने प्रशासन पर तानाशाही का आरोप लगाते हुए कहा है ,प्रशासन मोदी और शिवराज के इशारे पर काम कर रहा है,और लोकतंत्र को तार-तार कर रहा है, बाबा साहब ने संविधान में सभी व्यक्तियों को अभिव्यक्ति का मौलिक अधिकार दिया है, इनका हनन किया जा रहा है।
मध्य प्रदेश में हम गुलामों का जीवन जी रहे हैं,।
शीघ्र ही जनता इसका ज़बाब देगी।
उधर गढ़ाकोटा में काँग्रेस नेता कमलेश साहू को अन्य कांग्रेसियों के साथ उस वक्त गिरफ्तार कर लिया गया जब वह स्थानीय लोगो की समस्याओं को लेकर ज्ञापन देने जा रहे थे
सागर शहर कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे और उनके साथी भी मोतीनगर थाने में थे, पुलिस ने उन्हें भी सुबह से ही गिरफ्तार कर किया उन्होंने घर से रास्ते भर जय जय कमलनाथ के नारे लगाए।