जिला शहर कांग्रेस ब्लॉक क्र. 3 की कार्यकारणी घोषित

Sagar: जिला शहर कांग्रेस ब्लॉक क्र. 3 की कार्यकारणी घोषित

सागर। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सागर शहर में कांग्रेस संगठन को मजबूत बनाने के लिए ब्लॉक क्र. 3 कार्यकारणी घोषित कर सक्रिय लोगो को संगठन में जिम्मेदारी सौपी गई है । ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष योगराज कोरी द्वारा अनुमोदन के लिए भेजी गई सूची ।प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ जिला संगठन की प्रभारी  अंजू बघेल एवं सह प्रभारी सुरेन्द्र रघुवंशी की सहमती से एवं प्रदेश संगठन प्रभारी राजीव सिंह के अनुमोदन के बाद जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने कार्यकारणी घोषित की है ।संगठन में नवनियुक्त सभी पदाधिकारीयों से अपेक्षा है कि वे शीघ्र आपना पदभार ग्रहण कर संगठन की अपेक्षा के अनुरूप जनता के बीच कार्य करे ।ब्लॉक क्र. 3 की कार्यकारणी में कोषाध्यक्ष विनोद कोरी को नियुक्त किया गया है ।ब्लॉक क्र. 3 की कार्यकारणी में उपाध्यक्ष काशीराम प्रजापति, संदीप सोनी, मों. हामिद अंसारी, दिनेश जैन, कोमल लडिया, नीलू दीवान, अंशुल गुप्ता, चंद्रभान अहिरवार, राहुल रजक, कमलेश पटैल, आकाश रायकवार, अज्जू चौरसिया को नियुक्त किया गया है ।

ब्लॉक क्र. 3 की कार्यकारणी में महामंत्री घनश्याम सिंह परिहार, सुदामा पटैल, जितेन्द्र अहिरवार, संतोष पटैल, उमेश अहिरवार, लोकेश भरद्वाज, नीलेश साहू, गोपाल प्रजापति, श्रीमती पार्वती प्रजापति, अमन चौरसिया, अजय रैकवार, योगेश रैकवार, यशपाल कोष्टी को नियुक्त किया गया है ।

ब्लॉक क्र. 3 की कार्यकारणी में सचिव मुकेश कोरी, आनंद सोधिया, सुदामा अहिरवार, आशीष सेन, रवि साहू, भूपेन्द्र पटैल, कन्छेदी अहिरवार, कोमल अहिरवार, मदन यादव, मुकेश पटैल, नारायण कुशवाहा, संजू रैकवार को नियुक्त किया गया है ।

ब्लॉक क्र. 3 की कार्यकारणी में कार्यकारणी सदस्य अजय रैकवार, योगेश रैकवार, संजू रैकवार, आकाश, अमन चौरसिया, अज्जू चौरसिया को नियुक्त किया गया है ।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top