फास्ट्रेक न्यायालय में शीघ्र सजा की मांग को लेकर जिला अजाक्स ने सौपा ज्ञापन

मध्यप्रदेश जाति-जनजाति अधिकारी एवं कर्मचारी संघ (अजाक्स) जिला सागर ने राष्ट्रपति, राज्यपाल, मुख्यमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन

फास्ट्रेक न्यायालय में शीघ्र सजा की मांग को लेकर जिला अजाक्स ने सौपा ज्ञापन

सागर। मध्यप्रदेश जाति-जनजाति अधिकारी एवं कर्मचारी संघ (अजाक्स) जिला सागर के तत्वाधान में राष्ट्रपति, राज्यपाल, मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर महोदय के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित किया गया । जिसमें मांग की गई कि दिनांक 24.08.2023 की रात्रि में बरौदिया नौनगिर गांव खुरई जिला सागर में पुरानी रंजिश में युवक नितिन उर्फ लालू अहिरवार को पीट-पीटकर हत्या कर दी इस दौरान बीच बचाव करने आई मृतक की मां के साथ भी आरोपियों ने मारपीट की व सरेआम निर्वस्त्र कर दिया गया। जिला सागर अजाक्स अध्यक्ष गजेन्द्र बोहत ने मांग की है कि अपराधियों को फास्ट्रेक न्यायालय में जल्द से जल्द सजा सुनाई जाये एवं मृतक के परिवार के एक सदस्य को शासकीय नौकरी शीघ्र दिलाने की मांग की। ज्ञापन सौपने वालों में गजेन्द्र बोहत जिला अध्यक्ष अजाक्स, आर.के. सुमन, महेश अहिरवार, अनिल नागवंशी, समीष अहिरवार, ए.के. कोरी, चन्द्रभान रोहित, एस.आर. आठिया, प्रदीप अहिरवार, खडक सिंह गौड, कमलेश डागौर, राजू पामाखेडी, अनिल सोनकर, भोला करोसिया, जसवंत चौधरी, दीपक चौधरी, मलखान सिंह अहिरवार, अनिल करोसिया, मोहित मेना, विजय कछवाहा, मनीष पथरोल, सचिन करोसिया, भूपेन्द्र घारू, करन बाल्मीकि, लखन मटरोलिया, विष्णु करोसिया, हीरालाल हार्या, मनोज अहिरवार, संजय अहिरवार, नीतेश चंडालिया सहित अजाक्स के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top