होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी MP जनसंपर्क फीड

मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत साईकिल रैली का आयोजन

मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत साईकिल रैली का आयोजन देवरीकला।। शास. नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय देवरी में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत साईकिल ...

विज्ञापन

Published on:

| खबर का असर

मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत साईकिल रैली का आयोजन

देवरीकला।। शास. नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय देवरी में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत साईकिल रैली का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. ओम प्रकाश दुबे की अध्यक्षता में किया गया। साईकिल रैली महाविद्यालय से सिविल लाईन चौराहा तक सम्पन्न की गई। विद्यार्थियों ने रैली के माध्यम से नगर के नागरिकों को मतदान के प्रति जारूकता का संदेश दिया और अधिक मतदान करने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम प्रभारी डॉ. जी.आर. चौहान ने रैली के माध्यम से विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि अपने आस-पड़ोस में मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करें और अधिक से अधिक मतदान हेतु प्रेरित करें। इस अवसर पर डॉ. कलम सिंह डुडवे, एनएसएस अधिकारी शिवलाल अहिरवार, भगवत सिंह पटेल, धमेन्द्र अलावा, डॉ. आशीष कुमार जैन, डॉ. शिवेन्द्र पाठक, डॉ. मनोज मिश्रा, डॉ. राजेन्द्र कुमार नागेश, एनएसएस कैडेट राजा भटेले, आकाश पाण्डेय, अक्षय तिवारी, चंदन पटेल, छोटू गौंड़ सहित अधिक संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।

RNVLive

Total Visitors

6190801