दिव्यांग संपति की मदद के लिए आगे आया कांग्रेस सेवादल

दिव्यांग संपति की मदद के लिए आगे आया कांग्रेस सेवादल

सागर। शासन भले ही अनुसूचित जाति वर्ग और दिव्यांगों के कल्याण के लिए कई योजनाएं चलाने की बात करती हो लेकिन हकीकत में यह वर्ग इन योजनाओं के लाभ से अछूते है। ऐसा ही कुछ आज शहर के ह्दय स्थल गौर मूर्ति पर नजर आया जहाँ दलित दिव्यांग दंपत्ति रोजगार के लिए डॉ गौर की प्रतिमा के समक्ष धरने पर बैठ गए. दिव्यांगों को धरना देते देख वहाँ कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे अपने साथियों के साथ पहुंचे जिन्होने धरनारत दिव्यांग दंपत्ती को न सिर्फ भोजन कराया बल्कि उनकी समस्या को उच्च स्तर तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। शहर के ह्दय स्थल गौर मूर्ति पर उस समय भीड़ का माहौल मच गया जब भागीरथ अहिरवार एवं उनकी पत्नी रमा अहिरवार ने बैनर लगाकर धरना शुरू कर दिया।मामले में जब हमने दिव्यांग भागीरथ से चर्चा की तो उनका कहना है कि 2019 में उन्होने रमा से विवाह किया था जिस पर उन्हें शासन से एक लाख रूपए की अनुदान मिला।उसके बाद लगातार वह नगर निगम सहित सभी शासकीय विभागों में करीब एक सैंकड़ा से अधिक बार रोजगार के लिए आवेदन कर चुके हैं. इतना ही नहीं श्री अहिरवार के पास करीब 40 से अधिक जनसुनवाई के पत्र मौजूद हैं जिसमें उन्होने शासन को आवेदन किए लेकिन फिर भी सुनवाई न होन के कारण अब वह गौर मूर्ति पर धरना दे रहे हैं. धरना दे रहे दिव्यांग दंपत्ती को देखकर कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष श्री कटारे ने मौके पर पहुंचकर उनकी समस्या सुनी. इतना ही नहीं उन्होने धरनारत दंपत्ती को दोपहर में भोजन भी कराया. श्री कटारे का कहना है कि भाजपा सरकार केवल भाषणों और घोषणाओं की सरकार है। जमीनी हकीकत यह है कि गरीब और दलित वर्ग को आज भी कोई शासकीय सुविधा नहीं मिल पा रही। यह धरना दे रहे दिव्यांग दलित दंपत्ती से ही जाहिर हो जाता है।श्री कटारे ने कहा कि वह इस दंपत्ती की दुविधा से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को अवगत कराकर इनकी दुविधा दूर कराने का प्रयास करेगें। इस दौरान उनके साथ अंकित जैन हिन्नौद, लल्ला यादव, अंकुर यादव, आदर्श यादव, रवि जैन आदि शामिल थे।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top