काँग्रेस ने BMC की खामियों और भ्र्ष्टाचार को लेकर सीएम,विधायक,मंत्री,डीन का पुतला फूंका

काँग्रेस ने BMC की खामियों और भ्र्ष्टाचार को लेकर सीएम,विधायक,मंत्री,डीन का पुतला फूंका

सागर। बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में व्याप्त भ्रष्टाचार, अनियमितताओं और मरीजों के इलाज में हो रहीं अव्यवस्थाओ के विरोध में शहर कांग्रेस कमेटी के ऊर्जावान अध्यक्ष राजकुमार पचौरी के कुशल नेतृत्व में गुरुवार को बीएमसी में विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान मध्य प्रदेश सरकार और बीएमसी प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की गई। अटल पार्क से हजारों कांग्रेस जनों का विशाल जुलूस आरम्भ होकर मेडिकल कालेज की तरफ बड़ा, मेडिकल कालेज के मुख्यद्वार पर वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग और स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी का पुतला जलाया गया।  विरोध प्रदर्शन के दौरान शहर जिला अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने कहा कि बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में मरीजों की दुर्दशा हो रही है। यहां ना तो मरीजों को समय पर इलाज मिलता है और ना ही डॉक्टर। बीएमसी प्रबंधन भ्रष्टाचार में लगा हुआ है। चहेतों को टेंडर देने के लिए री टेंडर और कमीशन का खेल चल रहा है। बीएमसी के डॉक्टर खुद भर्तियों में भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हैं। जिसमें पैसे लेकर पदोन्नति और नई भर्तियां की जा रही हैं। इसके अलावा बीएमसी में फायर उपकरणों के नाम पर दो करोड़ रुपए का घोटाला हुआ है। जिसमें पुरानी लाइनों को ठीक कर नई लाइन का बिल लगाया गया। स्मोक डिटेकटर ऐसे हैं जो धुंआ होने पर भी आवाज नहीं करते। बीएमसी के डॉक्टर अस्पताल के मरीजों को अपनी प्राइवेट अस्पतालों में भर्ती करा रहे हैं और यहां हमेशा दवाओं का टोटा रहता है।

शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने कहा कि मेडिकल कालेज संगठित भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है।उन्होंने कहा कि डीन अपना निजी अस्पताल चलाता है। जो नियम विरुद्ध है। यह छह साल से यही जमे है।मेडिकल कालेज में सी टी स्केन के लिए मरीजों को बाहर भेजा जाता है। बर्न वार्ड में गंदे बिस्तरों के कारण मरीज इन्फेक्शन का शिकार हों रहे है।लिफ्ट में भ्रष्टाचार है एक ही व्यक्ति खरीदी कमेटी में है और स्टोर का प्रभारी भी वही है।आयुष्मान योजना के पैसो का दूरप्रयोग हों रहा है।

   इस अवसर पर प्रभारी अंजुसिंह बघेल,प्रदेश महासचिव मुकुल पुरोहित,रेखा चौधरी,पूर्व विधायक सुनील जैन,चक्रेश सिंघई, प्रवक्ता गण डॉ संदीप सबलोक, अभिषेक गौर, आशीष ज्योतिषी, अवधेश तोमर, लक्ष्मीनारायण सोनकिया, सुरेंद्र चौबे,रमाकांत यादव,प्रदीप गुप्ता,प्रभात जैन माधवी चौधरी सौरभ खटीक प्रांजल अग्निहोत्री मार्शल खान, सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे, महेश जाटव,महेश अहिरवार प्रेम नारायण विश्वकर्मा, समीर खान योगराज कोरी गब्बर पठान चमन अंसारी हरिश्चन्द्र सोनवार प्रियंकर तिवारी,जय रैकवार रवि उमहिया अशोक कुशवाहा अवधेश तोमर शैलेन्द्र तोमरअक्कू पहलवान संदीप खटीक अरुण साहू शिवनारायण सोनी, कोमल आनंद, घनश्याम परिहार, यशवंत पाठक लोकेन्द्र विश्वकर्मा लीलाधर सूर्यवंशी रीतेस चौधरी, चैतन्य कृष्ण पाण्डेय ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष श्री प्रेम नारायण विश्वकर्मा, लोकेन्द्र विश्वकर्मा, असलम रंगरेज़, सिमोह जैन, कुशल यादव, अनस खान, रीतेश विश्वकर्मा, शिवम आथिया, शिवांश रावत, अर्पित, शिवम साहू, वीरेंद्र जोगी, सुदीप ठाकुर, देवेश विश्वकर्मा, शैलेश आथिया, विक्की साहू,रोहित यादव, मुकुल तिवारी, राजा साहू, सलमान, आमिर खान, रहवर खान,गगन पाठक, अनिल सेन, आमिर खान, दुर्गा रावत, राजू पटेल, विशाल पहलवान, पप्पू खान, सोहिब कुरेशी,तुबेश

रहेल,तारिक,अमन,अरशद,अनस रंगरेज,हारिश,अशद,जीसान,अल्फाज,असलम रंगरेज,गोपीलाल यादव, उमेश यादव, राजू बख्शी, महेश अहिरवार, सुल्तान कुरेशी,

अल्पसंख्यक अध्यक्ष जमीर गब्बर पठान, समीम बीबीएम, सलीम मकरानी, राशिद खान, आसिफ मास्साब, समीर अली, आमिर अंशारी, बाबर खान, आफैज़ आविद रयिन, वसंत चौरसिया, स्वप्निल गुप्ता संजय रैकवार, विजय राजपूत,हेमंत लारिया, सत्येंद्र मोहन दुबे,अल्पसंख्यक कांग्रेस अध्यक्ष जमीर गब्बर पठान, गुंजन पटेल,लीलाधर सूर्यवंशी,अमित चौरसिया, पान प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्री दास रैकवार संजय कुमार गोपी लाल यादव उमेश यादव पवन पटेल वीरेंद्र पटेल राशिद खान शहजाद निहारिया, द्वारका चौधरी, आनंद हेला सुल्तान कुरेशी गौरवअजय दुबे जय रैकवार दिलीप जाटव हेमंत लारिया धनीराम नामदेव सत्येंद्र दुबे राजेंद्र चौक से अशोक कुशवाहा अरविंद राय संजय रैकवार श्री दास रैकवार राजकुमार पटेल बसंत चौरसिया प्रियंक तिवारी अजय बमदिल सहित हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top