जेल में बंद कैदी को इलाज के लिए रैफर करने के एवज में मांगी थी रिश्वत, मेल नर्स को मिली सजा 

जेल में बंद कैदी को इलाज के लिए रैफर करने के एवज में मांगी थी रिश्वत, मेल नर्स को मिली सजा 

उज्जैन। केंद्रीय जेल में बंद एक कैदी को उपचार के लिए रैफर करने के नाम पर मेल नर्स जितेंद्र वैष्णव ने दो हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी। लोकायुक्त ने जेल में पदस्थ मेल नर्स को रिश्वत लेते हुए दिसंबर 2017 में रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। मंगलवार को कोर्ट ने आरोपित को दोषी करार देते हुए उसे चार साल कैद व अर्थदंड की सजा सुनाई है। खटीक बीमार है तथा उसे इलाज के लिए रैफर करना जरूरी है, मगर रैफर कराने के एवज में केंद्रीय जेल में पदस्थ मेल नर्स द्वारा रिश्वत की मांग की जा रही है। इस पर लोकायुक्त ने फरियादी को वाइस रिकार्डर देकर शिकायत की तस्दीक करवाई थी। फिर रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। मंगलवार को कोर्ट ने आरोपित वैष्णव मेल नर्स केंद्रीय जेल भैरवगढ़ को दोषी करार देकर सजा सुनाई।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top