भाजपा का संत विरोधी चेहरा हुआ उजागर- सुरेंद्र चौधरी
सागर। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के द्वारा गत दिवस बीना में आयोजित कार्यक्रम में संत रविदास के मंदिर निर्माण को लेकर दिये गये विवादास्पद बयान से आक्रोशित कांग्रेसियों ने मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी की अगुवाई में भगवान गंज स्थित संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ.भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष सद्बुद्धि प्रार्थना सभा कर भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और भारतीय जनता पार्टी को सद्बुद्धि देने के लिए प्रार्थना की।
पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी ने भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय के बयान की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि कैलाश विजयवर्गीय के बयान से भारतीय जनता पार्टी का असली और संत समाज विरोधी चेहरा उजागर हुआ है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा से यह जानना चाहा है कि कैलाश विजयवर्गीय द्वारा संत गुरु रविदास जी महाराज के बारे में दिए गए बयान को लेकर अपनी राय स्पष्ट करें अन्यथा की स्थिति में कांग्रेस पार्टी संत गुरु रविदास जी और संत,महात्माओं के सम्मान में सड़कों पर उतरेगी। सद्बुद्धि प्रार्थना सभा में मुख्य रूप से राकेश राय, पुष्पेंद्र सिंह, अवधेश सिंह,सुनील सिंह, फिरदोस कुरेशी, अशरफ खान,शरद राजा सेन,कुंदन जाट, राजा बुंदेला,रवि उमाहिया, सौरभ चौकसे, मुल्ले चौधरी,वी.डी पटेल, रामबाबू कुर्मी, हरदयाल कुर्मी,वीरेंद्र चौधरी, अंशुल शुक्ला, हर्षित तिवारी,संदीप चौधरी, सलमान खान, रोशन अनुरागी, मोनू भाईजान, कल्याण सिंह,अमर सिंह आदि अनेकों कांग्रेसजन मौजूद थे।