She is a changemaker प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन
भोपाल। ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों हेतु तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हुआ प्रशिक्षण हेतु प्रथम चरण में बैतूल जिले की ग्राम पंचायतों की 40 महिला जनप्रतिनिधियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया
कार्यक्रम के तृतीय दिवस के सत्र में TRI के सीनियर मैनेजर संजय कुमार ने सतत विकास लक्ष्यों में ग्राम पंचायतो की भूमिका पर विस्तृत चर्चा की।
प्रो. एच एम.मिश्रा ने महिलाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि अगर सबकी विभिन्न योग्यताओं का समागम हो जाए तो विकास की क्रांति दूर नहीं। महिला सरपंचों ने भी पंचायतो में किये गए एवं प्रस्तावित कार्यो के बारे में जानकारी दी। और अपने अनुभव साझा किए। सभी महिला जन प्रतिनिधियों ने इस सफल प्रशिक्षण कार्यक्रम के आयोजन हेतु राष्ट्रीय महिला आयोग एवं अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन संस्थान, भोपाल का आभार व्यक्त किया।