डीईओ कार्यालय का बाबू दस हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार, निलंबन से बहाली कराने के नाम पर मांगे थे 50 हजार
रीवा। मध्यप्रदेश के रीवा में लोकायुक्त टीम ने जिला शिक्षा अधिकारी के बाबू को दस हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। उसने निलंबन की बहाली कराने के नाम पर पचास हजार रुपये मांगे थे। पांच हजार वह पहले ले चुका था। अब दस हजार ले रहा था तभी रीवा लोकायुक्त ने पकड़ लिया। जानकारी के मुताबिक रवि शुक्ला ने शिकायत दर्ज कराई थी। उसने बताया कि वह सहायक शिक्षक संबद्ध कार्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी हनुमाना में पदस्थ था। उसे किन्ही कारणों से निलंबित कर दिया गया था। इस सिलसिले में वह रीवा जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में पहुंचा था। तभी उसे वहां विजय शर्मा सहायक ग्रेड 3 स्थापना शाखा 3 कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी मिला। जिसने निलंबन से बहाली कराने की बात कही। साथ ही इस काम के बदले पचास हजार रुपये की मांग की। बातचीत के दौरान ही उसने रवि से पांच हजार रुपये ले लिए थे। बाकि रकम बाद में देने पर सहमति बनी थी। रवि ने इस बात की शिकायत लोकायुक्त से की। लोकायुक्त ने छानबीन के बाद ट्रैप की तैयारी की। योजना अनुसार शिकायतकर्ता रवि शुक्ला को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय रुपये लेकर भेजा गया। जैसे ही उसने दस हजार रुपये लिए, लोकायुक्त की टीम ने आरोपी विजय शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। आगे की कार्रवाई की जा रही है।