5 सितंबर से शुरू होंगे मप्र राज्य सेवा मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन , ऐसे करें पंजीकरण

भोपाल। लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2022 का शेड्यूल जारी कर दिया है । जिसमे बताया गया है कि मेंस एग्जाम के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया 05 सितंबर से शुरू जाएगी,यह पंजीकरण की प्रक्रिया 25 सितंबर 2023 दोपहर 12 बजे तक चलने वाली है । जो उम्मीदवार पास प्रारंभिक परीक्षा कर चुके है वह आयोग की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते है ।

पंजीयन प्रक्रिया

  1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाएं।
  2. होमपेज पर, “ऑनलाइन आवेदन करें” पर क्लिक करें।
  3. पीसीएस मुख्य परीक्षा 2022 के लिए उपलब्ध आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
  4. रजिस्टर करें और आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं।
  5. विवरण भरें, शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें।
  6. भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें।

पीएससी के जारी किए गए शेड्यूल मे बताया गया है कि मुख्य परीक्षा के लिए इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, छिंदवाड़ा, रतलाम, सतना, सागर, शहडोल और बड़वानी में परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए है । शेड्यूल के अनुसार 30 अक्टूबर को पहला प्रश्नपत्र सामान्य अध्ययन का होगा । 31 अक्टूबर को सामान्य अध्ययन II , 01 नवंबर 2023 को सामान्य अध्ययन III , 02 नवंबर 2023 को सामान्य अध्ययन IV , 03 नवंबर 2023 को सामान्य हिंदी एवं व्याकरण , 04 नवंबर 2023 को हिंदी निबंध एवं प्रारूप लेखन का पेपर होना है । यह सभी पेपर सुबह 10 बजे से दोपहर 01 बजे तक होंगे ।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top