सागर में कुएं में गिरा युवक, हुई मौत, एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर निकाला
सागर। मोतीनगर थाना क्षेत्र के ग्राम रजौआ में कुएं में गिरने से युवक की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस और एसडीईआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। कुएं में सर्चिंग कर शव को बाहर निकाल लिया गया है। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम किया है। पुलिस के अनुसार कीरत पुत्र बाबूलाल अहिरवार उम्र 20 साल निवासी रजौआ घर से गांव में निकला था। लेकिन वह देर रात तक घर लौटकर नहीं पहुंचा। जिस पर पिता ने उसकी तलाश शुरू की। गांव के लोगों से पूछताछ की। लेकिन कहीं नहीं मिला। इसी बीच गांव के एक कुएं के पास कीरत की चप्पल नजर आई। कुएं में कीरत के गिरने के संदेह पर तत्काल पुलिस को सूचना दी। मोतीनगर पुलिस मौके पर पहुंची और एसडीईआरएफ की टीम को बुलाया। टीम ने मौके पर पहुंचकर कुएं में सर्चिंग शुरू की। सर्चिंग के दौरान कुएं से कीरत का शव बरामद कर लिया गया। शव का पंचनामा बनाकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है। मृतक के पिता बाबूलाल अहिरवार ने बताया कि मैं काम से रात करीब आठ बजे घर पहुंचा तो मेरा छोटा बेटा कीरत घर में नहीं था। उसे आंखों से कम दिखाई देता था। उसे तलाशने के लिए गांव में गया। कुछ देर बाद गांव के एक कुएं के पास उसकी चप्पल मिली। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी थी।