MP : प्रेमी को पाने के लिए पति का घर छोड़कर आई महिला, टावर पर क्यों चढ़ गई
शिवपुरी। नरवर थानांतर्गत मगरौनी के पनघटा में मंगलवार की सुबह एक महिला प्रेमी को पाने के लिए पति का घर छोड़कर अपने मायके आ गई। जब प्रेमी ने उससे छिटकने का प्रयास किया तो वह गांव में लगे एक टावर पर चढ़ गई। करीब चार घंटे तक चले ड्रामा के बाद महिला को नीचे उतारा गया। महिला की मांग पर कई किमी दूर से महिला के बच्चे और पति तो आ गए लेकिन प्रेमी नहीं आया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मगरौनी पनघटा निवासी मधु वंशकार की शादी खनियाधाना के मुहारी गांव निवासी कल्याण वंशकार से हुई थी। करीब साल भर पहले मधु और कल्याण में झगड़ा हो गया था। इसके बाद मधु अपने बच्चों को लेकर मायके आ गई, यहां मधु की अपने पड़ौसी जितेंद्र परिहार से नजदीकियां बढ़ गईं। इसी क्रम में करीब एक माह पहले मधु का पति कल्याण वंशकार उसे लेने के लिए पनघटा आया, लेकिन मधु ने उसके साथ जाने से इंकार कर दिया। कल्याण अपने बच्चों को लेकर मुहारी चला गया तो मधु भी अंतत: बच्चों की खातिर मुहारी चली गई। वहां पूरा परिवार ठीक से रह रहा था इसी दौरान कुछ समय पहले जितेंद्र परिहार ने कल्याण को फोन लगाया कि मधु मेरी है, उसे अने साथ ले जाने की तेरी हिम्मत कैसे हुई? इस पर कल्याण ने मधु को वापिस पनघटा भेज दिया। यहां पर जितेंद्र परिहार ने उसे अपने साथ रखने से इंकार कर दिया। ऐसे में मधु को लगा कि अब वह न तो घर की रही और न ही घाट की। इसी के चलते मंगलवार की सुबह वह गांव में लगे एक टावर पर चढ़ गई और वहां से कूंदने की धमकी देने लगी। उसका कहना था कि उसके प्रेमी जितेंद्र को बुलाया जाए वह उसके आने पर तथा उसके द्वारा साथ रखने का वादा करने पर ही नीचे आएगी, लेकिन जितेंद्र परिहार वहां नहीं आया। इसके बाद उसने अपने बच्चों को बुलवाने की मांग रखी तो बच्चे और पति आ गए तो महिला टावर से नीचे उतर आई। खास बात यह है कि जिस प्रेमी जितेंद्र परिहार को पाने के लिए मधु वंशकार मंगलवार को टावर पर चढ़ गई थी, उसी मधु ने कुछ दिन पहले जितेंद्र वंशकार के खिलाफ पुलिस को शिकायत दर्ज कराई थी कि जितेंद्र उसे लगातार परेशान करता है और वह इससे दुखी है। इस पर पुलिस ने जितेंद्र के खिलाफ 151 की कार्रवाई करते हुए उसे जेल भी भेजा था।
थाना प्रभारी का कहने है की –
महिला प्रेमी बुलाने की जिद लेकर टावर पर चढ़ गई थी, इसके बाद उसने बच्चों को बुलाने की जिद की। बच्चों के आने के बाद उसे समझा बुझाकर नीचे उतारा गया है। इसके बाद महिला और उसके पति की काउंसलिंग कर समझाइश दी गई है ताकि वह दोनों साथ रह सकें। दोनों ने आश्वासन दिया है कि वह दोनों अब अपने बच्चों के साथ सुख शांति से रहेंगे।