गाय बचाने में अनियंत्रित हुआ ट्रक पलटा : ट्रक कीटकनाक दवा से भरा था
सागर। देवरी थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे-44 पर तेज रफ्तार ट्रक गाय को बचाने के चक्कर में पलट गया। घटना में चालक और परिचालक सुरक्षित है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनाक्रम की जांच शुरू की। हाईवे पर पड़े ट्रक को हटवाया गया। जानकारी के अनुसार सागर-नरसिंहपुर हाईवे पर कीटनाशक दवाओं से भरा ट्रक क्रमांक एचआर 73 बी 4321 नरसिंहपुर से सागर की ओर जा रहा था। तभी हाईवे पर स्थित ग्राम बिजौरा के पास अचानक ट्रक के सामने गाय आ गई। जिसे बचाने के चक्कर में ट्रक अनियंत्रित हो गया। ड्राइवर जब तक वाहन संभाल पाता ट्रक पुल पर पलट गया। गनीमत रही कि ट्रक पुल की रेलिंग से टकराकर अटक गया। वरना वह पुल से नीचे गिर सकता। जिसमें ड्राइवर और कंडक्टर की जान को खतरा हो सकता था। घटना में ट्रक चालक व परिचालक सुरक्षित हैं। घटनाक्रम की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। ट्रक को क्रेन की मदद से हाईवे से हटवाया गया। जिसके बाद हाईवे पर यातायात सुचारू हो सकता। ट्रक कीटनाशक दवाइयां लेकर रायपुर जा रहा था।