ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट से लगी आग,मौके पर पहुंची दमकल ने आग पर किया काबू 

MP : ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट से लगी आग,मौके पर पहुंची दमकल ने आग पर किया काबू 

भोपाल। लखेरापूरा मार्केट के बीच में स्थित एक ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। कुछ ही देर में इस आग ने बगल में स्थित एक कपड़े की दुकान को भी अपनी चपेट में ले लिया। हालांकि समय रहते आसपास के लोगों की मुस्तैदी की वजह से बड़ा हादसा टल गया। दमकल कर्मियों ने बताया कि फायर कंट्रोल रूम में लखेरापूरा स्थित ट्रांसफार्मर में आग लगने की सूचना रात करीब 11:30 बजे दी गई थी। जिसके बाद मौके पर चार दमकल भेजी गई। तब तक इस आग ने ट्रांसफार्मर के बगल में स्थित एक कपड़े की दुकान को भी अपनी चपेट में ले लिया था। लेकिन समय पर राहत और बचाव कार्य चालू होने की वजह से आसपास की अन्य दुकानों में आग नहीं लगी। दमकल कर्मियों ने आधे घंटे में इस आग पर काबू पा लिया। आग लगने के बाद कुछ समय तक दहशत का महौल बन गया था।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top