दुष्कर्म के मामले में 3 हजार के इनामी आरोपी को पुलिस ने ऐसे पकड़ा
छतरपुर। लवकुशनगर थाने में वर्ष 2021 को दर्ज कराए गए दुष्कर्म के मामले में 2 वर्ष से फरार चल रहे इनामी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।थाना प्रभारी संजय वेदिया ने बताया कि मामला दर्ज होने के बाद से आरोपी लगातार फरार चल रहा था। आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक ने 3 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। 25 वर्षीय आरोपी को यूपी के गांधीनगर गांधीनगर महोबा स्थित उसके निवास से 22 जुलाई को गिरफ्तार किया है। आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेजने की कार्यवाही की गई है।
कार्यवाही में थाना प्रभारी लवकुशनगर निरीक्षक संजय वेदिया, चौकी प्रभारी पठा उपनिरीक्षक अजान सिंह, आरक्षक मानवेंद्र तिवारी, नीलेश, महेंद्र, मंगल, शुभम, सूरज शर्मा एवं साइबर सेल टीम छतरपुर की अहम भूमिका रही । ।