पुलिस ने 200 चोरिया करने वाले आरोपी को ऐसे किया गिरफ्तार,

MP : पुलिस ने 200 चोरिया करने वाले आरोपी को ऐसे किया गिरफ्तार,

 

रतलाम। 200 चोरियां करने वाला शातिर शहजाद उर्फ चीना सहित तीन को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, दो आरोपी अभी भी फरार हैं। दो जुलाई को शहर के टीआईटी रोड पर चोर गिरोह 110 ग्राम स्वर्ण आभूषण तथा पांच लाख रुपये चोरी किए थे। अंतरराज्यीय चोर गिरोह ने कई जगह चोरी की वारदात को अंजाम दिया। बड़वानी मजिस्ट्रेट के यहां भी ताला तोड़कर लाखों रुपये चोरी की थी। चोरों के कब्जे से 12 लाख का माल जब्त हुआ है।

यह जानकारी पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने दी। पुलिस कंट्रोल रूम पर हुई पत्रकार वार्ता में पुलिस अधीक्षक बहुगुणा ने बताया, दो जुलाई को एचडीएफसी बैंक के पीछे टीआईटी रोड पर श्यामबाबू पिता के इलाज के लिए ताला लगाकर इंदौर गए थे। तभी चोरों ने घटना को अंजाम दिया। यह सूचना साडू रामचंद्र लालवानी ने स्टेशन रोड पुलिस को दी। प्रेस वार्ता में एएसपी राकेश खाखा और नगर पुलिस अधीक्षक हेमंत चौहान मौजूद रहे।

आरोपी अपनी कार से किसी भी शहर रात में घुमते तथा जिस भी मकान पर ताला लगा हुआ पाते, वहां दो से तीन लोग ताला तोड़कर मकान में जाते थे। शेष लोग बाहर निगरानी करते थे। सामान कार में रखकर चले जाते थे। शहजाद उर्फ चीना पिता कल्लू खां जाति पठान 42 साल निवासी 349/10 चंदवाला रोड चंदन नगर धोबी मोहल्ला उन्हैल उज्जैन है। उसके अनुसार उसने करीब 200 चोरियां की हैं। चोरी के लिए कार की व्यवस्था यही करता था। ताला तोड़ने का एक्सपर्ट भी है। ताहीर उर्फ साहील पिता नूर मोहम्मद खान जाति पठान 19 साल निवासी आगर नाका एकता नगर गुलमोहर मदरसा उज्जैन, गैग का नया सदस्य है। ताला तोडने में एक्सपर्ट है। अमर पिता बाबूलाल चौहान 26 साल निवासी पोरवाल धर्मशाला दानी गेट उज्जैन, ताला तोड़ने में एक्सपर्ट है। मूल रुप से मेनगांव खरगोन का रहने वाला है। फुरकान निवासी आगर नाका उज्जैन और सोहेल उर्फ पन्नी निवासी आगर नाका उज्जैन आपराधी प्रवृत्ति का है। दोनों फरार हैं, पुलिस इनकी तलाश कर रही है।

पुलिस ने बताया कि चोरों के कब्जे से सोने की चेन, पांच अंगूठियां, एक जोड़ी चूड़ी, एक ब्रेसलेट, एक इमिटेशन ब्रेसलेट, 90 हजार नगद चोरी के रुपयों से खरीदी गई वैगनआर कार एमपी-09 एससी 8898, चोरी करने के लिए उपयोग में लाई गई एक रेनाल्ट ट्रिबर कार एमपी 13 सीई 2185 और ताला तोड़ने का औजार टामी जब्त की है। सभी जब्त सामग्री की अनुमानित कीमत 12 लाख है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top