MP : जिम से लौटे युवक को हुई घबराहट ,इलाज के दौरान हुई मौत
हरदा। टिमरनीथाना क्षेत्र के ग्राम डगावाढाणी में रहने वाले एक 20 वर्षीय युवक की बीती रात मौत हो गई है। पुलिस ने रविवार सुबह मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक डगावाढाणी में रहने वाले महेश जाट का इकलौता बेटा राजवीर उम्र करीब 20 साल जो कि बारिश के दौरान आने जाने के दौरान होने वाली परेशानी से बचने अपने एक रिश्तेदार पवन जाट के साथ हरदा के छीपानेर रोड पर रहता था।
शनिवार शाम को जब वह रोजाना की तरह जिम से अपने रूम पर लौटा। इस दौरान उसे घबराहट होने लगी। तभी उसने अपने साथी पवन ओर कुछ रिश्तेदारों को सूचना दी। जिसके बाद उसके रिश्तेदार उसे रात करीब साढ़े दस बजे के आसपास जिला अस्पताल लाए।
जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि फिलहाल मौत के कारणों का पता जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि फिलहाल मौत के कारणों का पता नही चल पाया है। पीएम रिपोर्ट आने पर ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा।