पत्नी पर रखता था बुरी नजर तो पति ने की हत्या,जंगल में मिली लाश ,का पुलिस ने किया खुलासा 

पत्नी पर रखता था बुरी नजर तो पति ने की हत्या,जंगल में मिली लाश ,का पुलिस ने किया खुलासा 

छतरपुर : में पत्नी पर बुरी नजर रखने पर पति ने एक व्यक्ति की हत्या कर दी। हत्या करने से पहले उसने सुनियोजित तरीके से जटाशंकर धाम दर्शन करने का कहकर जंगल में ले जाकर शराब पिलाई और कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी थी। जिसकी अध जली लाश जंगल में वन विभाग को मिली थी। जिस पर पुलिस ने जांच कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि लाश 26 जुलाई को मिली थी इस मामले का खुलासा रविवार को पुलिस ने किया।जानकारी के मुताबिक दिनांक 26 जुलाई की रात में पुलिस को वन विभाग द्वारा सूचना मिली थी कि वन परिक्षेत्र पी-555 में एक अधजली लाश पड़ी हुई है। जिस पर तत्काल थाना सटई पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची। वहां पर एक अध जली लाश पड़ी थी जिसके शरीर पर कीड़े लग चुके थे। घटनास्थल पर ही एक मोटरसाइकिल खड़ी मिली, जिसका नंबर एमपी 16 MD 9220 है। पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर वाहन मालिक का पता किया और परिजनों को घटनास्थल पर बुलाकर मृतक की पहचान की गई। जिससे पता चला कि वाहन मालिक मृतक का भतीजा है।मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक रामविशाल अवस्थी ग्राम धवाड़ थाना खजुराहो का रहने वाला है। जो अविवाहित भी है। वह तीन-चार दिन से गांव में नहीं दिखाई दिया। लोगों से जानकारी मिली की अंतिम बार राम विशाल अवस्थी को खजुराहो के एलआईसी ऑफिस के पास ग्राम धवाड़ के ही एक व्यक्ति और उसकी पत्नी के साथ मोटरसाइकिल पर देखा गया था। इसके बाद यह तीनों लोग (मृतक अपनी मोटरसाइकिल से एवं आरोपी पति-पत्नी अपनी मोटरसाइकिल से) बमीठा तरफ चले गए थे। पुलिस पूछताछ में पति-पत्नी दोनों ने बताया कि मृतक रामविशाल के द्वारा उसकी की पत्नी को बुरी नीयत से परेशान किया जाता था। जिससे तंग आकर उन्होंने जान से मारने का प्लान बनाया और प्लान के मुताबिक रामविशाल को जटाशंकर मंदिर दर्शन करने चलने के लिए मनाया। जहां से वे बमीठा, रनगुंवा, सलैया होते हुए जटाशंकर जाने को निकले और रास्ते में ग्राम सलैया के पास जंगल में दोनों ने शराब खरीदकर साथ में पी और मदहोश हो जाने के बाद आरोपी ने छिपाकर लाई हुई कुल्हाड़ी से उसके गुप्तांगों एवं सिर में जानलेवा वार कर हत्या कर दी।पहचान छिपाने के उद्देश्य से उसकी और मोटरसाइकिल से पेट्रोल निकालकर आग लगा दी और हत्या के बाद इस्तेमाल कुल्हाड़ी झाड़ियों में फेंक दी और मृतक का मोबाईल अपने साथ ले गए। पुलिस को जानकारी से प्राप्त हुआ कि 28 वर्षीय व्यक्ति और उसकी 25 वर्षीय पत्नी जो 28 वर्षीय व्यक्ति और उसकी 25 वर्षीय पत्नी जो के दोनों धवाड निवासी हैं और हाल में खजुराहो में एलआईसी ऑफिस के पास रहते थे जहां से पुलिस ने पकड़कर अभिरक्षा में लिया।

जहां पुलिस ने जांच के दौरान आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे हत्या में इस्तेमाल की गई कुल्हाड़ी, मोटरसाइकिल, खून से सने कपड़े बरामद किए। जिसका खुलासा रविवार पुलिस कंट्रोल रूम में एसपी सचिन शर्मा और एएसपी विक्रम सिंह ने किया है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top