Sagar: लांच नदी के तेज बहाव में बह युवक का शव 60 घंटे बाद मिला
सागर। शाहगढ़ में लांच नदी पर बने स्टॉप डेम से बहे युवक का शव 60 घंटे बाद मिल गया है। शव नदी किनारे झाड़ियों में फंसा था। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा बनाया। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम किया है। जानकारी के अनुसार शनिवार को शाहगढ़ में लांच नदी पर बने स्टॉप डेम से गुजर रहा अमित जैन उम्र 21 साल निवासी चंदशेखर वार्ड शाहगढ़ पानी के तेज बहाव से नदी में बह गया था। घटना के समय वह दूध डेयरी से दूध ‘लेकर घर लौट रहा था।
घटनाक्रम सामने आते ही पुलिस और एसडीईआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और सर्चिंग ऑपरेशन शुरू किया। टीम ने नदी में लगातार दो दिनों तक सर्चिंग की। लेकिन युवक का कहीं कुछ पता नहीं चला। नदी का पानी कम होने के बाद टीम ने बहाव की ओर करीब 6 से 7 किमी दूर तक सर्चिंग की। लेकिन युवक कहीं नजर नहीं आया था। इसी बीच सोमवार को युवक का शव घटनास्थल से करीब 3 किमी दूर पीपरा के पास नदी किनारे झाड़ियों में फंसा मिला है। कुछ युवक नदी किनारे पहुंचे तो उन्होंने शव देखा। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने सोमवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर परिवार वालों को सौंप दिया है।