कोबरा प्रजाति का सांप निकलने से मचा हड़कंप,बड़ी मशक्कत के बाद स्नेक कैचर ने पाया सांप पर काबू

0
1

कोबरा प्रजाति का सांप निकलने से मचा हड़कंप,बड़ी मशक्कत के बाद स्नेक कैचर ने पाया खतरनाक सांप पर काबू

सागर। उपनगरीय क्षेत्र मकरोनिया स्थिति एमपीबी कॉलोनी के एक मकान मैं अचानक कोबरा प्रजाति का खतरनाक सांप निकल आया जिससे कॉलोनी में हड़कंप मच गया वही क्षेत्रवासियों ने इसकी सूचना स्नेक कैचर अकील बाबा को दी जिनमें बड़ी मशक्कत के बाद सांप पर काबू पाया स्नेक कैचर अकील बाबा की माने तो एमपीबी कॉलोनी स्थित एक मकान के किचन में यह कोबरा प्रजाति का सांप छुप कर बैठा था शैलेश साहू ने जब इसकी सूचना मुझे दी तो बड़ी मशक्कत के बाद सांप पर काबू पाया गया यह साप इतना जहरीला होता है कि इसके डसने से इंसान की 10 मिनट में मौत हो जाती है गनीमत रही की यह साप किसी को नुकसान नहीं पहुंचा सका।