सेल्फी लेना युवक को पड़ा महंगा , पैर फिसलने से गिरा खाई में,36 घंटे बाद मिला शव

MP : सेल्फी लेना युवक को पड़ा महंगा , पैर फिसलने से गिरा खाई में,36 घंटे बाद मिला शव

छिंदवाड़ा। तामिया के झिंगरिया वाटरफाल में पिपरिया से आए एक पर्यटक 5 साथियों के साथ घूम रहा था। पर्यटक का पैर सेल्फी लेते समय फिसल गया, जिससे वह गहरी खाई गिर गया। इस दौरान वहां मौजूद उसके दोस्त ने बचाने की कोशिश की, लेकिन पर्यटक का हाथ उसके हाथ से फिसल गया। पर्यटक का शव 36 घंटे बाद मिला है। प्रवेश पिता प्रीतम ठाकुर पिपरिया में रेवा सिटी कालोनी का रहने वाला था। वह ग्राम देलाखारी से 13 किलोमीटर दूर झिंगरिया वाटरफाल में रविवार शाम 5 बजे पिपरिया से आए 5 पर्यटकों के साथ घूम रहा था। सेल्फी लेने के दौरान झरने के पास पैर फिसलने से गहरी खाई में गिर गया। घटना के दौरान उसके साथ खड़े कृष्णा सोनी ने भी बचाने का प्रयास किया, लेकिन हाथ फिसल गया। कृष्णा सोनी उसे नहीं बचा सका। कृष्णा सोनी की पत्नी भी इस दौरान वाटरफाल के पास मौजूद थी, जिन्होंने तत्काल अन्य रिश्तेदारों को जानकारी दी। पुलिस भी मौके पर पहुंची।

एनडीईआरएफ ने दिन भर चलाया सर्च ऑपरेशन
पुलिस ने गुम इंसान कायम कर मामला जांच में लिया। दूसरे दिन चौकी प्रभारी भारती मेश्राम की मौजूदगी में एनडीईआरएफ पीसी गणेश धुर्वे ने टीम के साथ दिन भर सर्च ऑपरेशन चलाया। 36 घंटे के बाद मंगलवार को मृतक की बॉडी को ढूंढ कर निकाला।

वर्षा के समय में ना जाने की हिदायत
वाटरफाल में इससे पहले भी एक दो हादसे हो चुके हैं। यहां पर पर्यटकों को वर्षा के समय में ना जाने और सेल्फी ना देने की भी हिदायत दी है। उसके बावजूद पर्यटक मानने को तैयार नहीं रहते हैं, ऐसे ही लापरवाही पिपरिया से आए प्रवेश को भारी पड़ गई।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top