होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी MP जनसंपर्क फीड

शुक्रवारी टौरी से संदली चादर निकाली गई

शुक्रवारी टौरी से संदली चादर निकाली गई सागर। शुक्रवारी टौरी पानी की टंकी के पास से मुहर्रम पर्व पर संदली चादर निकाली ...

विज्ञापन

Published on:

| खबर का असर

शुक्रवारी टौरी से संदली चादर निकाली गई

सागर। शुक्रवारी टौरी पानी की टंकी के पास से मुहर्रम पर्व पर संदली चादर निकाली गई। आयोजक रोबी पठान ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी संदली चादर निकाली गई है जो शुक्रवारी टौरी से शुरू हुई जो शनिचरी टौरी, नंदकिशोर होटल, लाजपतपुरा वार्ड, कटरा बाजार, तीनबत्ती, तीन मढि़य़ा, टाउनहाल बस स्टैंड से होते हुए गोपालगंज पहुंची उसके बाद वापिस आकर संदली चादर पीली कोठी दरगाह में पेश की गई। संदली चादर में मुख्य अतिथि के रूप में पार्षद नईम खान, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष हैदर राईन, भाजपा नेता बबलू कमानी, कांग्रेस नेता अशरफ खान, जीशान खान, अरशद अली, शफीक बड्डे का साफा बांधकर स्वागत किया गया. इस दौरान प्रमुख रूप से अमन उल इस्लाम, राजा पठान, बॉबी पठान, मोनू पठान, आमिर नगीना, असद पठान, अरबाज नानू, आमिर खान, अर्शलान उल इस्लाम, हुमाम खान, सोहिल ठेकेदार, अहद खान, मोंटू खान, शादाब अली, श्यान खान आदि शामिल हुए.

RNVLive

Total Visitors

6190530