सागर जनपद के डीईओ आरपी मिश्रा सेवानिवृत्त, जिला सीईओ ने दी शुभकामनाएं
सागर। सेवानिवृत्ति एक शासकीय प्रक्रिया है आप स्वस्थ रहें, दीर्घायु हो। यह बात जिला पंचायत सागर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पीसी शर्मा ने जनपद पंचायत सागर के विकास विस्तार अधिकारी राजेंद्र प्रसाद मिश्रा की सेवानिवृत्ति पर जिला पंचायत सभाकक्ष में हुए विदाई समारोह में कही। उन्होंने कहा आप अपनी नौकरी से सेवानिवृत्त हो रहे हैं, अब आप अपने परिवार के साथ खूब समय व्यतीत करें और स्वस्थ्य रहें। इस मौके पर जनपद पंचायत सागर के सीईओ अजय वर्मा सहित जिले के सभी जनपद पंचायत के सीईओ एवं अन्य अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे।