प्रधानमंत्री जी द्वारा शैक्षणिक संस्थाओं की संख्या बढ़ाना, प्रतिभाओं को मंच देने का प्रयासः अविराज सिंह
स्कूल लाईफ को पढ़ाई तक सीमित न रखें, कुछ समय र्स्पोट्स एक्टिविटी के लिए भी निकालेंः अविराज सिंह
बरोदिया नौनागिर में स्कूल चलें हम अभियान अंतर्गत “भविष्य से भेंट” कार्यक्रम सम्पन्न
सागर। प्रतिभाओं को मंच देने के लिए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने एम्स, आईआईटी, एलएनयू बनवाए। आईआईएम की संख्या सहित लगभग सभी शासकीय शैक्षणिक संस्थाओं, इंस्टीट्यूट की संख्या को बढ़ाया है जिससे अधिक से अधिक प्रतिभाओं को मंच मिल सके। जब आप बड़े हो जाएं तो स्किल इंडिया प्रोग्राम से जुड़ें उससे आपको और जीवन में आगे बढ़ने के अवसर मिलेंगे। यह बात अविराज सिंह ने बरोदिया नौनागिर में आयोजित “भविष्य से भेंट” कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही।
सोमवार को प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह के सुपुत्र अविराज सिंह ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरोदिया नौनागिर में स्कूल चलें हम अभियान अंतर्गत “भविष्य से भेंट” कार्यक्रम में हिस्सा लिया। अविराज सिंह ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी ने शिक्षा के क्षेत्र में अनेक कार्य किए हैं। मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रदेश में सीएम राइज स्कूलों का निर्माण कराया जा रहा है। जिनमें से दो सीएम राइज स्कूल का निर्माण हमारे खुरई विधानसभा क्षेत्र में हो रहा है।
अविराज सिंह ने कहा कि मंत्री भूपेन्द्र भैया ने शिक्षा के क्षेत्र में अनेक विकास कार्य किए हैं, उन्ही के प्रयासों से आज हर गांव में स्कूल हैं। अविराज सिंह ने कहा कि मंत्री भूपेन्द्र भैया के विशेष प्रयासों से क्षेत्र में 38 करोड़ की लागत से सीएम राइज स्कूल का निर्माण कार्य कराया जाएगा। कार्यक्रम के प्रारंभ में अविराज सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मैं मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने स्कूल चलें हम अभियान की शुरूआत की। अविराज सिंह ने “भविष्य से भेंट” कार्यक्रम का हिस्सा बनने पर हर्ष व्यक्त किया व उपस्थित छात्र-छात्राओं का धन्यवाद व्यक्त किया।
अविराज सिंह ने कहा कि चूंकि मैं स्वयं एक छात्र हूं इसलिए आज “भविष्य से भेंट” कार्यक्रम में आपसे एक छात्र, एक दोस्त के रूप में संवाद करूंगा। अविराज सिंह ने छात्रों को अपनी दसवीं, बारहवीं व बेचलर ऑफ लॉ के द्वितीय वर्ष के शैक्षणिक यात्रा की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि एक सफल जीवन की शुरूआत स्कूल की पढ़ाई से होती है इसलिए हमें अपनी पढ़ाई को मन लगाकर करना चाहिए।
अविराज सिंह ने कहा कि आप अपनी स्कूल लाईफ को पढ़ाई तक सीमित न रखें। कुछ समय र्स्पोट्स व एक्टिविटी के लिए भी निकालें। अविराज सिंह ने बताया कि मैं भी अपने कॉलेज में पढ़ाई के साथ-साथ फुटबाल, वेडमिंटन खेलता हूं, उससे मुझे अपने सीनीयर्स से बात करने और उनको जानने का मौका मिलता है। स्कूल के समय भी मैंने ये सारे गेम्स खेले जिससे मुझे कई अनुभव प्राप्त हुए। क्योंकि जीवन में सबसे ज्यादा जरूरी होते हैं तो वे हमारे अनुभव होते हैं। क्योंकि अनुभव हमारी जिंदगी के हर मोड़ पर काम आते हैं। इसलिए आप भी स्कूल लाईफ का सही उपयोग कीजिएगा, अनुभव लीजिएगा। अविराज सिंह ने कहा कि आप जो मित्र अपनी स्कूल लाईफ में बनाते हैं वह मित्रता सबसे प्योर मित्रता होती है। कॉलेज में सब बड़े हो जाते हैं और सबसे अलग-अलग सपने होते हैं। ऐसा नहीं हैं कि कॉलेज में आपके क्लोज फ्रेंड नहीं बनेगें, अवश्य बनेंगे आप फ्यूचर में क्या करना चाहते हैं, किस फील्ड में जाना चाहते हैं, वह ये देखकर आपसे मित्रता करेंगे।
इस अवसर पर विक्रम सिंह, अंकित सिंह, जमना प्रसाद, मोती लाल अहिरवार, इन्द्रराज सिंह ठाकुर, मालक सिंह, गोलू सोनी, बलवंत सिंह ठाकुर, गब्बर रैकवार, राजा विश्वकर्मा, राजा खान, गौरव सिंह ठाकुर, नितिन रैकवार, विशाल सिंह ठाकुर, श्रीमती अनिता तिवारी, के.के. शर्मा, श्रीमती सोनाली कपूर, रामदास सिंह ठाकुर, जब्बार खान सहित अनेक भाजपा के नेता, कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
गजेंद्र ठाकुर✍️9302303212