नाबालिक छात्रा को सरेराह पीटने वाले गुंडे का पुलिस ने निकाला जुलूस

0
1

MP: नाबालिक छात्रा को सरेराह पीटने वाले गुंडे का पुलिस ने निकाला जुलूस

ग्वालियर।  सरेराह एक नाबालिग छात्रा को पीटने और उससे मोबाइल छीनने वाले गुंडे की पुलिस ने हेंकड़ी निकाल दी। छात्रा की कोचिंग के आसपास वह अक्सर लोगों को डराता-धमकाता था, अवैध उगाही करता था…उस पर पहले से अपराध थे इसलिए सब उससे डरते थे। वह छात्रा से भी जबरन दोस्ती करना चाहता था, मना करने पर उसने सरेराह छात्रा का जबरन हाथ पकड़कर खींच लिया और उसके साथ बदसलूकी की। पुलिस ने इस गुंडे को जब पकड़ा तो इलाके में उसकी दहशत खत्म करने के लिए हाथ में हथकड़ी पहनाकर नंगे पैर उसी इलाके डीडी नगर से जुलूस निकाला। लंगड़ाते हुए चल रहा आरोपित अपने किए पर पछता रहा था। इस गुंडे ने अपने साथी के साथ इस घटना को अंजाम दिया था। आरोपित के जुलूस निकाले जाने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर बहुप्रसारित हो रहा है।
सीएसपी महाराजपुरा रवि भदौरिया ने बताया कि आरोपित का नाम दिनेश गुर्जर है, वह पिंटो पार्क इलाके में रहता है। आरोपित के साथी का नाम राज गुर्जर है। यह घटना 24 जून की है। बीती रात दिनेश गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसने छात्रा के साथ मारपीट, बदसलूकी करने के साथ उसका बैग छीन लिया था, जिसमें से मोबाइल लूटकर वह भाग गया था, इस मोबाइल को उसने घटनास्थल के पास ही फेंकना बताया था। इसके चलते उसे मोबाइल बरामद करने के लिए ले गए थे। यहां बता दें कि आरोपित पर आर्म्स एक्ट, हत्या के प्रयास, गोलीबारी जैसे मामलों में 8 आपराधिक प्रकरण पहले से दर्ज हैं।
वाट्सएप पर धमकी दी थी, शिकायत वापस ले नहीं तो मार देंगे: छात्रा को आरोपित ने वाट्सएप पर धमकी दी थी, अगर शिकायत वापस नहीं ली तो मार देंगे।

छात्रा न बताया अपना दर्द

मेरी उम्र 17 वर्ष है, मैं पिंटो पार्क स्थित आदर्श नगर में रहती हूं। कक्षा 12वीं की छात्रा हूं। मेरे पिता सेना में हैं और वर्तमान में छत्तीसगढ़ में पदस्थ हैं। कोचिंग पढ़ने के लिए डीडी नगर जाती हूं, मेरा भाई भी मेरे साथ जाता है। यह 24 जून की घटना है, जब मैं भाई के साथ कोचिंग गई थी। कोचिंग का समय 5 बजे है, लेकिन मैं 10 मिनट पहले ही पहुंच गई थी। मैं अपनी सहेलियों के साथ कोचिंग के बाहर खड़ी थी, तभी पड़ोस में रहने वाला दिनेश गुर्जर, राजू गुर्जर आए। दिनेश और राज ने मेरी सहेलियों को धमकाकर मुझसे अलग कर दिया, फिर मेरा हाथ पकड़ लिया और मुझे धमकी देने लगा। बोला- मुझसे बात क्यों नहीं करती और मेरे साथ छीना छपटी करने लगा। मैं चिल्लाई तो उसने मेरे दाहिने हाथ में कोहनी के पास और बाजू में दांतों से काट लिया। मेरे मुंह में घूंसा मार दिया, मैं डर गई, वो मेरा बैग छीन ले गया। मैं वहीं बैठकर रोने लगी, थोड़ी देर बाद दोबारा आया मेरा बैग फेंककर भाग गया। बैग में मोबाइल नहीं था। मैं पैदल-पैदल अपनी सहेलियों के साथ थाने गई, यहां पुलिस को बताया। फिर पुलिस ने मम्मी को फोन लगाकर बुलाया था। जैसा कि पीड़िता ने एफआइआर लिखाते समय पुलिस को बताया था।

सीएसपी पहुंचे छात्रा से मिलने, बोले- हर कदम पर आपकी सुरक्षा के लिए है पुलिस
सीएसपी रवि भदौरिया आरोपित के पकड़े जाने के बाद छात्रा से मिलने पहुंचे। छात्रा बुरी तरह डरी हुई थी, उसने घर से बाहर निकलना बंद कर दिया था। सीएसपी ने बताया कि वह छात्रा और उसके स्वजन से मिले, उसके पिता से भी फोन पर बात की, उन्हें विश्वास दिलाया कि पुलिस हर समय उनकी सुरक्षा के लिए तैयार है। छात्रा को खुद नंबर दिया और बोले- किसी भी परेशानी में तुरंत फोन करें।