अपहरण और फिरौती लेने वाले 7 आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा आरोपी लग्जरी लाइफ जीने करते थे वारदातें

अपहरण और फिरौती लेने वाले 7 आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा आरोपी लग्जरी लाइफ जीने करते थे वारदातें

सागर। सोसायटी प्रबंधक का अपहरण कर फिरौती लेने वाले 7 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया, आरोपियों ने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल लिया है। आरोपी अपने शौक पूरे करने और लग्जरी जीवन जीने अपराध किया करते थे मामले में मकरोनिया पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। शुक्रवार को एसपी अभिषेक तिवारी ने पत्रकार वार्ता कर वारदात का खुलासा करते हुए बताया कि 25 मई को सोसायटी प्रबंधक फरियादी अशोक कुमार अहिरवार निवासी मकरोनिया अपने ऑफिस जा रहे थे। तभी कठवा पुल के पास अज्ञात आरोपियों ने फरियादी की कार को रोका और उसी की कार में जबरन घुसकर फरियादी को पिस्टल अड़ाकर अपहरण कर लिया। करीब 6 से 7 घंटे अपने कब्जे में रखा और मारपीट की। पिस्टल व धारदार हथियार से डरा धमका कर फरियादी की सोने की चैन, ब्रेसलेट छीन लिया। नकद व एटीएम से रुपए निकलवाए गए। इस प्रकार आरोपियों ने 9.51 लाख रुपए की डकैती की वारदात को अंजाम दिया। घटनाक्रम की सूचना मिलते ही पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले में टीम गठित कर जांच शुरू की। कैमरे व लोकेशन ट्रेस कर आरोपियों पकड़ा घटनाक्रम की जांच के दौरान पुलिस ने वारदातस्थल व आसपास के क्षेत्रों के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। मोबाइल नंबरों की लोकेशन ट्रेस की। वहीं मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया। इसी बीच पुलिस के सामने कुछ संदिग्धों के नाम आए । जिसके आधार पर पुलिस आरोपी अनिकेत पटेल निवासी गोपालगंज को हिरासत में लिया थाने लाकर पूछताछ की सख्ती से पूछताछ करने पर उसने वारदात करना कबूल किया और साथियों के नाम उगल दिए जिसके बाद पुलिस ने धरपकड़ करते हुए आरोपी आरोपी अभिषेक अहिरवार निवासी गौर नगर मकरोनिया, धवन सींग निवासी डीडी नगर पुरानी टंकी के पास, अजय उर्फ दीपेन्द्र ठाकुर निवासी जीएडी कालोनी गोपालगंज, सुखदेव मिश्रा निवासी सद्भावना नगर मकरोनिया, अरविंद मिश्रा निवासी पटेल मार्केट नेहा नगर और आरोपी आशीष मिश्रा निवासी मानस नगर मकरोनिया को गिरफ्तार किया। आरोपियों से जब्त नकद व हथियार।

लग्जरी लाइफ जीते हैं आरोपी थाने लाकर पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह लग्जरी लाइफ जीने और शौक पूरे करने के लिए वारदात करते थे। मामले में पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में उपयोग की गई चार कार (2 स्कार्पियो काले रंग की, वेन्यु कार, रैन्युल्ट ट्राइबर कार, एक पिस्टल मय कारतूस, एक बटनदार चाकू, एक अपाचे बाइक, स्कूटी, 6 मोबाइल, नकद 2.92 लाख कुल सामान करीब 61 लाख रुपए कीमत का जब्त किया है। वारदात करने वाले आरोपी है शातिर की गिरफ्तार आरोपी बेहद शातिर हैं। वह वारदात करने से पहले रैकी कर टारगेट तय करते थे। जिसके बाद मौका मिलने पर वारदात को अंजाम देते थे। गिरफ्तार आरोपियों में आशीष मिश्रा समेत अन्य का आपराधिक रिकॉर्ड है। मामले में पुलिस आरोपियों के बैंक खातों, एटीएम समेत अन्य संपत्ति की जांच करा रही है। साथ ही उनके पास महंगी कारें व अन्य सामान कहां से आया, इस संबंध में भी पड़ताल की जा रही है। पूछताछ में अन्य वारदातों का हो सकता है खुलासा आरोपियों के पास से बरामद महंगी कारें व अन्य सामान को देखते हुए पुलिस को संदेह है कि उन्होंने पूर्व में भी अन्य वारदातों को अंजाम दिया होगा। आरोपी फरियादी को इतना डरा-धमका देते है कि वह पुलिस के पास नहीं जाता है। हालांकि मामले में पुलिस पड़ताल कर रही है। जांच में अन्य वारदातों का खुलासा होने की उम्मीद है। एसपी अभिषेक तिवारी ने कहा कि यदि किसी अन्य व्यक्ति के साथ इस प्रकार की वारदात हुई हो तो वह पुलिस के पास आये उन्हें डरने की जरूरत नहीं है, पुलिस मामले में तत्काल कार्रवाई करेगी 

कार्यवाही टीम में

मकरोनिया सीएसपी शेखर दुबे, थाना प्रभारी सिविल लाइन उमेश यादव, थाना प्रभारी मकरोनिया शिवम दुबे, प्रआर सौरभ रैकवार, बृजेश शर्मा, जबाहर दुबे, आरक्षक प्रिंस, लवकुश, भानू प्रताप, शिवकुमार दुबे, लखन, राहुल, शिवशंकर सेन, बृजेश विश्वकर्मा, हेमेंद्र सिंह, महिला आरक्षक रामदेवी, रितु, जयश्री दुबे आदि शामिल थे।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top