MP: पुलिस की कार्यवाही , गेहूं और बाइक चोरी के आरोपियों को किया गिरफ्तार
सागर। बीना की आगासौद पुलिस ने बाइक और गेहूं की चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसमें पुलिस ने एक चोरी हुई बाइक और गेहूं जब्त कर लिया है। आगासौद थाना प्रभारी अनूप सिंह ने बताया कि एक घटना 10 जून एवं दूसरी 1 जुलाई 2023 की है। जिस व्यक्ति ने गेहूं की चोरी की थी, उसने अज्ञात रूप से 6 कट्टी गेहूं को चुरा रुपए थी। लिया था। जिसकी कुल कीमत 7 हजार। इस घटना के संबंध में धारा 379 के तहत मामला दर्ज किया गया था। इसके अलावा एक और घटना में बाइक क्रमांक एमपी 15 एमडब्लू 2381 चोरी की रिपोर्ट लिखी गई थी और इस मामले में भी धारा 380 के तहत कार्रवाई की जा रही थी। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया। इसके बाद थाना प्रभारी अनूप सिंह ठाकुर के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। उन्होंने संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की और मुखबिर तंत्र को सक्रिय करके संदेही आरोपियों की खोज की गई। संदेही आरोपी ग्राम सेमरखेड़ी में घेरा बंदी कर काफी मशक्कत से पकड़ा।
पुलिस ने आरोपी पहलवान रजक कोमल उर्फ कोमलिया (26) और आरोपी बिजेंद्र उर्फ विजय पिता श्रीलाल रजक (20) निवासी ग्राम कर्र थाना पिपरई जिला अशोकनगर को पकड़ा। उन्होंने गेहूं और बाइक चोरी करना स्वीकारा। पकड़े गए पहलवान रजक के खिलाफ थाना पिपरई जिले अशोकनगर में अलग-अलग 3 चोरी के मामलों में स्थाई वारंटी हैं। पआरोपियों को न्यायालय बीना के समक्ष पेश किया गया है, उन्हें जेल भेज दिया गया है। इस सफलता में शिखरचंद सहरिया, भुजबल, युधिष्ठिर, रानू दांगी व अन्य थाना स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही है।