चंद्रशेखर शाहिद दिवस पर एकनाथ अनुशिक्षण संस्थान द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई 

चंद्रशेखर शाहिद दिवस पर एकनाथ अनुशिक्षण संस्थान द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई 

सागर। आज रविवार दिनांक 23 जुलाई को चंद्रशेखर शहीद दिवस पर एकनाथ स्मृति सेवा न्यास द्वारा संचालित निशुल्क प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए समर्पित संस्थान एकनाथ अनुशिक्षण संस्थान द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता विषय कारगिल विजय दिवस पर आयोजित की गई l जिसमें विभिन्न विद्यालयों की लगभग 50 से अधिक छात्राओं ने भाग लिया।

इस प्रतियोगिता में सागर शहर की लगभग 20 विद्यालयों की छात्राओं ने भाग लिया जिसमें प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली पर्ल पब्लिक स्कूल की कृतिका तिवारी, द्वितीय स्थान प्रज्ञा जैन और तृतीय स्थान अदिति सोनी ने प्राप्त किया lमुख्य निर्णायक  स्वाति हलबे एवं ज्योति तिवारी (विशेष किशोर पुलिस इकाई) ने छात्राओं द्वारा निर्मित चित्रों का अवलोकन कर प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को ट्रॉफी एवं कलम भेंट की। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले समस्त विद्यार्थियों के लिए प्रोत्साहित करते हुए प्रत्येक विद्यार्थियों को कलम भेंट की गई एवं एकनाथ शिक्षण संस्थान में निशुल्क प्रवेश प्रदान करने हेतु विशेष पंजीयन निशुल्क प्रदान किया गया।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top