आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की मौत , दो अन्य झुलसे

आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की मौत , दो अन्य झुलसे

शहडोल जिले के ब्योहारी थाना क्षेत्र के सनोसी गांव में आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई है। इस घटना में दो अन्य घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बताया गया कि बुधवार की शाम खेत में काम कर रहे देवरानी, जेठानी एवं गांव के एक व्यक्ति आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए। इसमें प्रेरणा कहार पति प्रेमलाल कहार की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की देवरानी एवं गांव का एक अन्य व्यक्ति भी बिजली गिरने से झुलस गए हैं। जिन्हें सिविल अस्पताल ब्योहारी में आनन-फानन में भर्ती कराया गया है।

थाना प्रभारी समीर खान ने बताया कि आकाशीय बिजली की चपेट में आने से प्रेरणा कहार की मौके पर ही मौत हो गई है तो मृतक की देवरानी एवं गांव का एक अन्य व्यक्ति गंभीर हैं। इसमें परिजनों ने आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने मामले पर मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top