MP: भाजपा की अहम बैठक आज, चुनाव अभियान और प्रबंधन समिति पर मुहर लग सकती हैं

MP: केन्द्रीय मंत्री एवं मध्यप्रदेश के प्रदेश चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव एवं केन्द्रीय मंत्री व प्रदेश सह चुनाव प्रभारी अश्विनी वैष्णव 15 से 17 जुलाई तक भोपाल प्रवास पर रहेंगे। दोनों नेता शनिवार को दोपहर 12.50 की फ्लाइट से भोपाल पहुंचेंगे और सीधे पार्टी मुख्यालय में आयोजित बैठक में शामिल होंगे। उनके द्वारा भोपाल में आयोजित स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लिया जाएगा। दोनों नेता 17 जुलाई को दोपहर 1.30 बजे भोपाल से नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे,

मध्यप्रदेश की सत्ता पर पांचवी बार काबिज होने भाजपा की रणनीतिक बैठक आज 15 जुलाई से पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में आहुत की गई है। तीन दिवसीय इस यात्रा में अगले विधानसभा चुनाव को लेकर कई अहम फैसले होंगे,

बीते सप्ताह केन्द्रीय मंत्री अमित शाह ने अचानक भोपाल पहुंचकर अगले विधानसभा चुनाव के लिए रोडमैप तय कर दिया था। बैठक में शाह द्वारा कई अहम टास्क प्रदेश भाजपा को सौपें गए हैं। इसे लेकर प्रदेश भाजपा की तीन दिवसीय बैठक 15 जुलाई से प्रारम्भ हो रही है। तीन दिवसीय यह बैठक इसलिए अहम मानी जा रही है कि इसमें चुनाव से जुड़े कई फैसले लिए जाने हैं। चुनाव अभियान व प्रबंध समिति का होगा गठन: इनमें से सबसे महत्वपूर्ण चुनाव अभियान समिति और चुनाव प्रबंध समिति का गठन है। बैठक में इन समितियों के लिए सदस्यों के नामों पर जहां मोहर लगेगी, तो वहीं इन दोनों समितियों के मुखिया का नाम भी तय किया जाएगा। बैठक में प्रत्याशियों के चयन को लेकर फार्मूला भी तय होगा। जहां पार्टी की कमजोर स्थिति है, वहां के लिए क्या ठोस कदम उठाएं जाए। बैठक में खराब स्थिति वाले विधायकों के टिकट बदलने, प्रत्याशियों के लिए उम्र की सीमा तय करने एवं किस तरह से नए चेहरों को मौका दिया जाए, इस पर मंथन हो सकता है।

पार्टी से जुड़े सूत्र बताते है कि चुनाव प्रभारी व सह प्रभारी तकरीबन ढाई दिन तक लगातार बैठकों के जरिए विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर मंथन करेंगे। पार्टी के सभी मोर्चा, प्रकोष्ठ एवं अन्य संगठनों की गतिविधियों का भी जायजा लिया जाएगा और उन्हें उनके हिसाब से जिम्मेदारी सौंपी जाएंगी। भोपाल प्रवास के दौरान दोनों नेता संघ के पदाधिकारियों के साथ भी मंत्रणा कर सकते हैं और उनसे उनकी सर्वे रिपोर्ट के आधार पर चुनावी तैयारियों के लिए मार्गदर्शन भी ले सकते हैं।

सूत्रों की माने तो इस बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को अलग-अलग अंचलों की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। जिम्मेदारी मिलते ही यह नेता अपने चिन्हित शहरों में अपना डेरा जमाएंगे। वहां की वास्तविक स्थिति की जानकारी सीधे भूपेंद्र यादव को दी जाएगी।

केन्द्रीय मंत्री एवं प्रदेश चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव व सहप्रभारी अश्विनी वैष्णव की मौजूदगी में पार्टी के चिन्हित नेताओं को ही इस बैठक में शामिल होने के लिए बुलाया गया है। बैठक में प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति और चुनाव अभियान समिति पर भी मोहर लग सकती है। इसके अलावा प्रदेश कोर कमेटी के सदस्यों के साथ सरकार और संगठन से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण फैसले भी होने की संभावना है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top