ट्राले की चपेट में आने से मां-बेटे की मौत, पिता और बेटी घायल

ट्राले की चपेट में आने से मां-बेटे की मौत, पिता और बेटी घायल 

विदिशा। नेशनल हाइवे 146 सोंठिया बायपास पर चौराहा पार कर रहे एक दंपति ट्राले की चपेट में आ गए। घटना इतनी वीभत्स थी कि मां और बेटा की मौके पर ही मौत हो गई। पिता और बेटी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद ड्रायवर फरार हो गया। पुलिस ने ट्राला जब्त कर लिया है, इधर शवों का पीएम कराकर स्वजनों को सौंप दिए। जानकारी के अनुसार रायसेन जिले के महंगाव के पास स्थित ग्राम ताजपुर निवासी 35 वर्षीय कल्याण सिंह यादव अपनी पत्नी 30 वर्षीय सुनीता बाई, 5 वर्षीय बेटी वंशिका और 4 साल वर्षीय पुत्र डुग्गू के साथ बड़ाबाजार में रहकर एक खली-चुनी की दुकान पर काम करता था। सोमवार को हरियाली अमावस्या के मौके पर वह अपने परिवार के साथ गांव ताजपुर देवी-देवताओं को प्रसादी चढ़ाने जा रह था।

टीआई योगेन्द्रसिंह दांगी ने बताया कि जैसे ही सोंठिया से वह बायपास सड़क पर पहुंचा उसी दौरान सागर तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्राला ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। ट्राला में आगे मोटर साइकल और महिला फंस गई थी जिसे वह करीब 300 मीटर दूर तक घसीटते ले गया। जिससे उसका एक हाथ शरीर से अलग हो गया है।

इस सड़क दुर्घटना में 4 वर्षीय पुत्र डुग्गू ने भी मौके पर ही दम तौड़ दिया। जबकि कल्याणसिंह और वंशिका का उपचार कराया जा रहा है। घटना के दौरान सड़क मार्ग से निकल रहे सांसद रमांकांत भार्गव भी वहां कुछ देर रुके और मौके पर मौजूद लोगों से चर्चा की।

घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्राले में फंसी मोटर साइकल को क्रेन की मदद से बाहर निकाला। इधर नगरपालिका की दमकल से सड़क की धुलाई कराई गई। ट्राला में फंसकर महिला के घिसटने के कारण सड़क पर खून और शव के टुकड़े बिखर गए थे। जिन्हें वहां मौजूद पुलिसकर्मी संजय तिवारी एकत्रित करते रहे।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top