पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत मनरेगा एवं
वाटरशेड योजना की समीक्षा बैठक आयोजित हुई
सागर। कलेक्टेड सभाकक्ष में आज राज्य रोजगार गारंटी परिषद के आयुक्त एस. कृष्ण चैतन्य ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत मनरेगा एवं वाटरशेड योजना की विस्तृत समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पीसी शर्मा एवं परियोजना अधिकारी मनरेगा) वाटरशेड प्रभारी एवं कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा सागर एवं जनपद पंचायत सीईओ) सहायक यंत्री) एपीओ) एएओ जनपद पंचायत उपस्थित रहे।
बैठक में अमृत सरोवरों की समीक्षा करते हुए आयुक्त श्री एस. कृष्ण चैतन्य ने निर्देशित किया कि जिन कार्य को वायजेक पोर्टल पर दर्ज नहीं किया गया है उन्हें 2 दिवस में वायजेक पोर्टल पर दर्ज करावें। पुष्कर धरोहर एवं सीटीआर के अपूर्ण कार्यो पर असंतोष व्यक्त किया तथा निर्देशित किया कि बारिश के बाद इन कार्यो को शीघ्र गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराया जावे। ऐसे कार्य जो पूर्ण हो चुके है तथा भुगतान किया जा चुका है उनकी तत्काल कार्यपूर्णता प्रमाण पत्र जारी किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। 25 लाख से अधिक राशि के अपूर्ण स्वीकृत कार्यो की समीक्षा की गई तथा जो कार्य 2 से 3 वर्ष से अपूर्ण है उन कार्यो के अपूर्ण रहने पर असंतोष व्यक्त किया गया तथा कार्यो को गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराने के निर्देश दिये।
आधार अपडेशन में कम प्रगति वाले सहायक लेखाधिकारी को निर्देशित किया गया कि 1 सप्ताह में 95 प्रतिशत प्रगति लाना सुनिश्चित करें। प्रगति न लाने की स्थिति में संबंधित सहायक लेखाधिकारी के विरूद्ध कार्यवाही की जावे। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को निर्देशित किया कि जो अधिकारी/कर्मचारी कार्य एवं दायित्वों में लापरवाही कर रहे है। ऐसे अधिकारियों पर कडी कार्यवाही की जावे। वाटरशेड योजना के अंतर्गत प्रगतिरत कार्यो को बारिश के बाद शीघ्र गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराने एवं जो कार्य पूर्ण हो चुके है उनकी तत्काल कार्यपूर्णता प्रमाण पत्र जारी किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।