बीटीआईआरटी कॉलेज परीक्षा सेंटर को लेकर सोशल मीडिया पर दुष्प्रचार किया जा रहा है-डॉ फुसकेले

बीटीआईआरटी कॉलेज परीक्षा सेंटर को लेकर सोशल मीडिया पर दुष्प्रचार किया जा रहा है-डॉ फुसकेले

कॉलेज प्रबंधन ने की पुलिस अधीक्षक से शिकायत

सागर। बीटीआईआरटी कॉलेज के खिलाफ उड़ाई गई सोशल मीडिया पर झूठी अफवाह, कॉलेज प्रबंधन ने की पुलिस अधीक्षक से शिकायत,साइबर सेल से सोशल एकाउंट की पड़ताल।

गौरतलब है कि भोपाल कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा विभिन्न शासकीय विभागो में रिक्त पदो के लिए शासन के निर्देशानुसार ऑनलाइन परीक्षाएं आयोजित कराई जाती है। जिसके लिए बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए संभागीय और जिला मुख्यालयों पर संचालित शासकीय अशासकीय महाविद्यालयो को परीक्षा केंद्र के रूप मे आवंटन करता है। साथ ही परीक्षा संपन्न कराने की एजेंसी भी बोर्ड तय करता है। जिसके तहत ही बुंदेलखंड के संभागीय मुख्यालय सागर में स्थित सिरोंजा के बीटीआईआरटी कॉलेज को बोर्ड ने परीक्षा केंद्र बनाया। कॉलेज प्रिंसपल
डॉ वीरेश फुसकेले ने मीडिया से बताया कि पिछले दिनो बोर्ड द्वारा घोषित एक परीक्षा के रिजल्ट को लेकर परीक्षार्थियो के साथ-साथ विभिन्न संगठनो ने प्रर्दशन किये गए। जिसमे सागर जिले के प्रतिस्पर्धी महाविद्यालयो के द्वारा संगठनो के साथ मिलकर सोची समझी साजिश के तहत सोशल मीडिया पर बीटीआईआरटी कॉलेज का नाम षड्यंत्र पूर्वक उछाला जा रहा है। जबकि हकीकत यह है कि वर्तमान मे इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश प्रकिया चल रही है। सोशल मीडिया पर कॉलेज को लेकर अनर्गल दुष्प्रचार कर छात्र छात्राओ को भ्रमित करने का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही कॉलेज की प्रवेश प्रकिया को तथाकथित रूप से बाधित करने की कोशिश की जा रही है।

लगभग दो दशक से संचालित सागर के सिरोंजा में प्रथम इंजीनियरिंग कॉलेज के रूप मे संचालित बीटीआईआरटी के शैक्षणिक गुणवत्ता और उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम तथा बेहतर कैपस को देखते हुए संस्थान से प्रतिस्पर्धा करने वाले बेवजह बदनाम करने का षडयंत्र कर रहे है। आगे उन्होंने बताया कि सोशल नेटवर्किंग पर बीटीआईआरटी को लेकर किये जा रहे दुष्प्रचार की शिकायत पुलिस अधीक्षक सागर से की जा रही है।

डॉ फुसकेले ने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से भ्रम फैलाया जा रहा है कि बोर्ड की संयुक्त चयन परीक्षा में चयनित एक समाज विशेष के परीक्षार्थी संबंधित परीक्षा केंद्र से शामिल है। इसमे संस्थान की क्या गलती है। कर्मचारी चयन बोर्ड ने आवेदन पत्र आमंत्रित किए, बोर्ड ने परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र जारी किए। परीक्षार्थियो के परीक्षा केंद्र आवंटित किए। परीक्षा के संचालन हेतु बोर्ड ने ही एजेंसी नियुक्त की परीक्षा की मानीटरिंग एजेंसी के द्वारा की गई थी।बीटीआईआरटी संस्थान ने तो केवल बोर्ड के लिए परिसर के कम्प्यूटर लैब कक्ष उपलब्ध कराए है। जहाँ से परीक्षा संपन्न कराई गई। सोशल मीडिया के माध्यम से चयनित परीक्षार्थियो के प्रवेश पत्र और केंद्र को लेकर सवाल उठाए जा रहे तो जिनके प्रवेश पत्र वायरल किए जा रहे है, उनमे से एक भी परीक्षा में शामिल नही हुआ, मीडिया से चरचा के दौरान प्रिसिंपल डॉ वीरेश फुसकेले, रजिस्टार तरूण सिंह, डॉ राजू टंडन, फेकल्टी मनीष संघी व अन्य सदस्य मौजूद थे।

गजेंद्र ठाकुर✍️9302303212

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top