बच्चे को स्कूल से लेने जा रही महिला को बदमाशो ने मारी गोली,इलाज के दौरान हुई मौत
छतरपुर। शुक्रवार को बाइक सवार चार नकाबपोश बदमाशों ने दिनदहाड़े महिला को गोली मार दी थी। जिसे छतरपुर जिले अस्पताल से प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर हालत में गवालियर मेडिकल रेफर किया था। जहां देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना छतरपुर शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के भैंसासुर मुक्तिधाम के पास (सुनसान इलाके) की है। जब महिला ज्योति (38) पति राहुल शुक्ला डिसेंट स्कूल में पढ़ने वाली अपनी बेटे को लेने अपने बेटे के दोस्त 18 वर्षीय सूर्यांश प्रजापति के साथ जा रही थी। थी तभी अचानक दो बाईकों पर सवार होकर आए चार अज्ञात नकाबपोशों ने रास्ता रोक कर महिला पर देशी कट्टे से गोली चला दी, गोली महिला की दाहिनी छाती में जाकर लगी जो राउंड करती हुई नीचे की ओर रीढ़ की हड्डी में जा धंसी। इस घटना में बाइक चला रहे सूर्यांश के हाथ में भी छर्रे लगे थे।
महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया था। जहां पर महिला की हालत गंभीर होने की वजह से डॉक्टरों ने उसे ग्वालियर मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया। जहां देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। TI ने कराई एम्बुलेंस की व्यवस्था सूचना के बाद एडिशनल एसपी व कोतवाली थाना पुलिस जिला अस्पताल पहुंचे थे। जिसे कोतवाली TI अरविंद सिंह दांगी ने एम्बुलेंस में शिफ्ट करवाकर ग्वालियर रेफर कराया था। इस दौरान परिजन 20 से 25 मिनट तक अस्पताल में ही घायल को लिए खड़े रहे। जहां परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही के आरोप लगाए थे। आरोप है कि अस्पताल प्रशासन की ओर से एम्बुलेंस की व्यवस्था नहीं हो पाई थी। इसके बाद जैसे-तैसे सरकारी 108 एम्बुलेंस मिली तब कहीं जाकर घायल को उसमें शिफ्ट किया तब कहीं जाकर ग्वालियर ले जाया जा सका। मामले में ASP विक्रम सिंह का कहना है कि महिला को गोली मारी गई। घायल महिला अपने बेटे के दोस्त 18 साल के सूर्यांश प्रजापति के साथ बाइक पर बैठकर अपनी बच्ची को लेने स्कूल जा रही थी जहां रास्ते में चार नकाबपोश अज्ञात बदमाश 2 बाइकों से आए। जिन्होंने उसे गोली मार दी, जो उसके राइट साइड में चेस्ट में लगी है। हमले में छर्रे साथ में रहे 18 साल के सूर्यांश को भी लगे हैं। विवाद और मामले की वजह क्या है अब तक अज्ञात है। फिलहाल उसमें तत्काल में कुछ भी कह पाना उचित नहीं है। फिलहाल मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
मामले में सीएसपी लोकेंद्र सिंह का कहना है कि महिला की ग्वालियर में इलाज के दौरान मौत हो गई। जिसमें की धारा 302 का इजाफा किया गया है। पुलिस विवेचना कर रही है जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा पूरा मामला क्या था। हालांकि महिला पर जानलेवा हमले और अब मौत के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म है। महिला से जुड़े और आस-पास के लोग दबी जुबान से अलग-अलग तरह की चर्चाएं कर रहे हैं। वही मामला प्रेम प्रसंग का भी हो सकता है। हालांकि इस मामले पर अभी परिजन और पुलिस कुछ भी कहने से बच रहै हैं। मामले का खुलासा परिजनों के बयान और पुलिस जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।