पीएम श्री स्कूल में छात्रों को मिलेंगी बेहतर सुविधाएं – लखन सिंह
मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह ने सागौनी में किया पीएम श्री स्कूल का शुभारंभ
सागर। अब शासकीय माध्यमिक शाला सागौनी में शिक्षा की गुणवत्ता में और सुधार आएगा। सागौनी ही नहीं यहां के आसपास के छात्र-छात्राओं को भी इसका लाभ मिलेगा। शिक्षा गुणवत्तापूर्ण होगी तो बच्चे अपने क्षेत्र का नाम प्रदेश व देश में रोशन करेंगे। नगरीय विकास मंत्री भूपेन्द्र सिंह के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों का ही नतीजा है कि आज खुरई विधानसभा क्षेत्र में 3 पीएम श्री स्कूल स्वीकृत हुए हैं। यह बात सोमवार को पीएम श्री स्कूल के शुभारंभ कार्यक्रम के अवसर पर मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह ने कही।
उन्होंने बताया कि पीएम श्री स्कूल के लिए हर साल 38 लाख रूपए मिलेगें। इस राशि से स्कूल में ऐसी व्यवस्थाएं जुटाई जाएंगी, जिससे बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सके। उन्होंने ग्रामवासियों को बधाई देते हुए कहा कि आपकी आने वाली पीढ़ी के लिए पीएम श्री स्कूल लाना बहुत महत्वपूर्ण था। हर साल आने वाले बजट से पीएम श्री स्कूल सागौनी में बच्चों को शिक्षा से संबंधित उच्च स्तरीय सुविधाएं दी जाएगीं। उन्होंने कहा कि पीएम श्री स्कूलों में व्यवस्थाएं, कक्षाएं एवं अन्य गतिविधियों की सीधी मानीटरिंग पीएमओ कार्यालय से की जाएगी। उन्होंने कहा कि मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने सागौनी के पीएम श्री स्कूल के लिए 4 कंप्यूटर स्वीकृत किए हैं।
उन्होंने कहा कि सागौनी में मंत्री भूपेन्द्र सिंह द्वारा हर प्रकार की सुविधाओं को जुटाया गया है। चाहे वह हाई स्कूल हो, हॉयर सेकेण्डरी स्कूल हो किसी भी क्षेत्र में सागौनी को पीछे नहीं रहने देगें, सागौनी को विकास में आगे ले जाने का काम मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह करेंगे। उन्होंने सागौनी में स्वास्थ्य की सुविधा सहित मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह द्वारा कराए गए विभिन्न विकास कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।