MP : मेडिकल के छात्रों ने किया अनोखा प्रदर्शन, कॉलेज परिसर में शुरू किया भैंस के आगे बीन बजाना
जबलपुर। मेडिकल यूनिवर्सिटी की अनदेखी से हलकान मेडिकल छात्रों ने अपने आंदोलन की कड़ी में विरोध प्रदर्शन का नया तरीका आजमाया। इसके तहत आक्रोशित छात्र भैंस लेकर यूनिवर्सिटी परिसर पहुंच गए। वे बीन बजाते रहे और भैंस खड़ी पगुराती रही। इस तरह मेडिकल छात्रों ने यूनिवर्सिटी प्रशासन के रवैये पर अपने तरीके से तंज कसा।
मप्र छात्र संघ अध्यक्ष अभिषेक पांडे ने बताया कि मेडिकल छात्रों का भविष्य बचाने, अनियमितताएं उजागर करने और सरकार को जगाने की मंशा से यह तरीका अपनाने विवश होना पड़ा। इस दौरान नर्सिंग व पैरामेडिकल कोर्स के सत्र 23-24 को शून्य घोषित किए जाने का निर्णय को छात्र विरोधी निरूपित किया गया। मप्र के निजी विश्वविद्यालय को लाभ पहुंचाने की दृष्टि से लिया ऐसा किए जाने का आरोप लगाया गया।
अभिषेक ने कहा कि अधिकारी अपनी नाकामी छिपाकर प्रदेश के छात्रों को अन्य प्रदेश और निजी विश्वविद्यालय में पलायन की ओर मजबूर कर रहे हैं। मेडिकल विश्वविद्यालय से संबद्धता प्राप्त प्रतिष्ठित शासकीय कालेजों के हजारों छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ बदस्तूर जारी है। सत्र 20-21 नर्सिंग व 21-22
पुष्पराज बघेल प्रतिनियुक्ति घोटाला, हस्ताक्षर घोटाला, कुलसचिव एक हस्ताक्षर तीन, डीन फैकल्टी घोटाला काले धब्बों की तरह हैं। वरिष्ठ अधिकारियों के अधिकारों का हनन हो रहा है। प्रदेश के राज्यपाल को गुमराह किया जा रहा है। एफडी घोटाले की जाँच में वित्त विभाग के वरिष्ठ अधिकारी को न रख कर लीपापोती की जा रही है। परीक्षा परिणाम घोटाला चिंताजनक है। परीक्षा परिणाम में लेट लतीफी साथ ही पास को अनुत्तीर्ण व अनुपस्थित को पास किया जा रहा है।