महापौर,निगमाध्यक्ष एवं निगमायुक्त ने स्वच्छ सर्वेक्षण में शहर को अच्छी रैंक के लिए फीडबैक देने के लिए अपील की
सागर। स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 मे नगर को अच्छी रैंक दिलाने के लिए, नगर निगम के अधिकारियों, कर्मचारियों ,जोन प्रभारियों, सफाई दरोगा सफाई ,रेमकी कंपनी के कर्मचारियों ,इंडिपेंडेंट इंजीनियरों, एनयूएलएम शाखा नगर निगम के, अधिकारी /कर्मचारियों और महिला स्व सहायता समूह की सदस्यों द्वारा ग्रुप बनाकर अधिक से अधिक संख्या में नागरिकों से फीडबैक कराने का कार्य किया जा रहा है, ताकि नगर को स्वच्छ सर्वेक्षण में अच्छी रैंकिंग प्राप्त होने में सहयोग प्राप्त हो ।
अपील नगर निगम महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी, निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार, निगमायुक्त चंद्रशेखर शुक्ला सहित समस्त पार्षदों ने नगरवासियों, जनप्रतिनिधियों, स्वयंसेवी संस्थाएं, स्कूल, कॉलेज के संचालक ,समस्त कर्मचारी, अधिकारी, छात्र-छात्राओं और विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों से अधिक से अधिक संख्या में सकारात्मक फीडबैक देकर नगर को स्वच्छता रैंकिंग में अच्छे नंबर दिलाने में सहयोग करने और अपने परिवार तथा परिचितों को फीडबैक देने हेतु प्रेरित करने का अनुरोध किया है ।
आसान है फीडबैक देना– फीडबैक देना बेहद आसान है जिसमें नागरिकों से 9 प्रश्न पूछे जा रहे है ,जिनका उत्तर हां या न में देना है जिसको देने में केवल 1 मिनट का समय लगता है इसलिए समस्त नगरवासी अधिक से अधिक संख्या में फीडबैक देकर नगर को स्वच्छता रैंकिंग में अच्छे नंबर लाने मे सहयोग करें ।
इस लिंक पर जाकर दे सकते हैं फीडबैक लिंक– नागरिक अपने एंड्राइड मोबाइल में दी जा रही, लिंक https:sbmurban.org/feedback पर जाकर अपना फीडबैक दे सकते हैं या बारकोड स्कैन कर भी फीडबैक दे सकते हैं।
फीडबैक की जानकारी
हेतु बाजारों और सार्वजनिक स्थलों में लगवाए गए हैं फ्लेक्स
– नागरिकों को फीडबैक के बारे में पूछे जाने वाले प्रश्नों की जानकारी देने और किस प्रकार फीडबैक दे सकते हैं ,इसके बारे लोगों को जागरूक करने हेतु बाजार एवं सार्वजनिक स्थलों में फ्लेक्स लगवाए गए हैं जिनमें फीडबैक देने के लिए लिंक और बारकोड भी अंकित कराया गया है ताकि नागरिकों को फीडबैक देने में परेशानी न हो।