MP : कोतवाली पुलिस की कार्यवाही, नकली ताजा चाय की फैक्ट्री पर मारा छापा
छतरपुर। शहर कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नकली चाय बनाने वाली फैक्ट्री पर छापा मारा है। छापामार कार्रवाई में करीब 4 क्विंटल नकली चाय बरामद की है। इसके साथ ही नकली चाय बनाने वाली मशीन को भी जब्त किया गया है। वहीं, गोदाम में बड़ी मात्रा में नकली चाय बनाने का सामान, पैकिंग की पन्नियां, खुली चाय और कार्टून भी बरामद किए गए हैं। जानकारी के मुताबिक, शहर के नंदी सराफ मंदिर के पास गोदाम में लंबे समय से नकली चाय बनाने का गोरखधंधा चल रहा था। पुलिस सूत्रों को जैसे ही यह खबर मिली तो पुलिस ने शाम को फैक्ट्री पर पहुंचकर छापामार कार्रवाई की। यहां से मशीन, रॉ-मटेरियल, पैकिंग का सामान सहित अन्य जरूरी सामग्री जब्त की। सामान को कोतवाली थाने ले गए। जानकारी के अनुसार हिंदुस्तान लीवर कंपनी की शिकायत पर इस नकली चाय बनाने वाली फैक्ट्री पर पुलिस ने कार्रवाई की है। अवैध तरीके से इस फैक्ट्री में कंपनी के ताजा ब्रांड नाम से नकली चाय बनाई जा रही थी। इस गोरखधंधा को पवन अग्रवाल नाम का व्यापारी संचालित कर रहा था। कोतवाली पुलिस की इस कार्रवाई के बाद नकली कारोबार करने वाले व्यापारियों में हड़कंप की स्थिति है।
कोतवाली के टीआई अरविंद सिंह दांगी ने कहा कि पुलिस ने लगभग 4 क्विंटल नकली चाय फैक्ट्री सहित बरामद की है। मामले में पुलिस की कार्यवाही और जांच जारी है। आगे जांच के आधार पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।