सागर में पति पत्नी के विवाद में चाकू से हमला 

सागर में पति पत्नी के विवाद में चाकू से हमला 

सागर। मामला है उपनगरिये मकरोनिया से जहाँ पर दो पति पति पत्नी के बीच बिबाद बहुत दिनों से चला आरहा है जहाँ पर दोनों का केस भी माननीय न्ययालय में विचारधीन है 22-07-2023 को पेसी थी कोर्ट में 21-07-2023 को दोनों पति पत्नी में बिबाद हुआ और बिबाद के चलते पति को कुछ गंभीर चोटें भी आई वही पर पत्नी को भी कुछ चोटे आई है जब मीडिया द्वारा पति ब्रजेश जैन से पूछा गया तो उनका कहना है कि 21 जुलाई की रात में मैने अपनी पत्नी को फोन लगाया और घर पर गया तो वहां बो चाय बना रही थी तो मैने पानी का बोला तो उसने सब्जी काटने वाले चाकू से हमला कर दिया वही पर जब पत्नी प्रियंका जैन से मीडिया की बात हुई तो उन्होंने बताया कि मेरे पति मुझे बहुत प्रताड़ित कर रहे है 21 जुलाई की रात में आके घर की लाइट सप्लाई काट दी और में डेढ़ साल से परेशान हु और इनका का फोन आया कि में तुमसे दो मिनिट बात करना चाहता हु तो मैने बोला कि कल कोर्ट में पेसी है वही बात कर लेंगे लेकिन ये अपने एक सहयोगी को लेकर घर पर आगये और उसके बाद इन्होंने मेरी कुछ नही सुनी किचिन से चाकू उठा कर खुद को मारली और मुझे भी उंगली में लग गई

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top