स्कूलों में मेनू अनुसार भोजन नही पाए जाने पर 23 समूहों को नोटिस जारी, कलेक्टर ने दिए सख्त कार्यवाही के निर्देश, सुधार नही हुआ तो अनुबंध होगा समाप्त
कलेक्टर के निर्देश पर अधिकारियों ने निरीक्षण कर भेजी रिपोर्ट
छतरपुर। कलेक्टर संदीप जी.आर. के निर्देशन में बुधवार को जिलेभर के स्कूलों में मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता में सुधार लाने तथा मेनू अनुसार बच्चों को भोजन दिए जाने के लिए अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया गया। अधिकारियों न सिर्फ बच्चों के साथ खाना खाया बल्कि उनसे प्रतिदिन मिलने वाले खाने के बारे में फीडबैक लिया। जिले के 23 स्कूलों में मध्यान्ह भोजन मेनू के अनुसार नही मिलने पर कलेक्टर जीआर द्वारा सभी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए है। साथ ही आगे मेनू अनुसार अगर खाना नही दिया गया तो स्वसहायता समूह जिनके पास इन स्कूलों का अनुबंध है उसको समाप्त किया जाएगा।
बुधवार को कुल 54 स्कूलों का निरीक्षण किया गया। जिसमें 23 स्कूल प्राथमिक शाला धरमपुरा, रामपुर, कटरा, भैरा, मिडिल स्कूल मुखर्रा, हाई स्कूल महराजगंज, मिडिल स्कूल कांटी, प्रा.शा. धरमपुर, उदयनपुरवा, नयापुरवा, मिडिल स्कूल धरमपुर, धमौरा, प्रा.शा. सलैया, हाई स्कूल निवारी, प्रा.शा. अंधियारिबारी, फुटवारी, कंदोहा, प्रा.शा. काछनपुरवा, कीरतपुर पड़रखा, मिडिल स्कूल अंधियारीबारी, प्रा.शा. बोन्दा, मा.शा. नहदौरा सहित प्रा.शा. काछनपुरा कांटी स्कूल में मेनू अनुसार खाना नही पाया गया। साथ ही जहां गुणवत्ता ठीक नही मिली उन समूहों का भुगतान रोकने के निर्देश दिए।