नशे की हालत में कुएं में उतराता मिला मासूम : बोला जबरन पिला दी शराब

नशे की हालत में कुएं में उतराता मिला मासूम : बोला जबरन पिला दी शराब

दमोह। जबलपुर नाका से कुछ ही दूर भैरू बहन गांव के कुएं में एक 8 साल का मासूम उतराता मिला। घटना गुरुवार शाम की है। आसपास के लोगों ने मासूम को कुएं में उतराता हुआ देखा था। इसके बाद उसे बाहर निकाला गया। सूचना मिलने पर चाइल्ड लाइन और डायल हंड्रेड की टीम उसे बेहोशी की हालत में जिला अस्पताल लेकर पहुंची।कुछ देर इलाज के बाद मासूम को होश आया तो उसने बताया कि गांव की किसी व्यक्ति ने उसे शराब पिलाकर छोड़ दिया था। इसलिए वह कुएं में जाकर गिर गया। गनीमत रही कि लोगों ने समय पर उसे देख लिया इसलिए उसकी जान बचाई जा सकी। फिलहाल मासूम जिला अस्पताल में भर्ती है।चाइल्ड लाइन 1098 के कर्मी धर्मदास पाल, दीपिका ठाकुर, अजीता तिवारी, राहुल सिंह राजेश भैरोबहर के कुए में उतराते मासूम को निकाल कर जिला अस्पताल लाए। जहां ड्यूटी रत डॉक्टर शीबा प्रसाद और मनीष सराफ ने इलाज किया। होश में आने पर मासूम ने बताया कि किसी व्यक्ति द्वारा मुझे जबरन शराब पिलाई है। अत्यधिक शराब पीने पर उसकी हालत गंभीर बनी है, फिलहाल उसे जिला अस्पताल मे भर्ती रखा गया है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top