खुरई में चोरो ने गोदाम की शटर में जेक लगाकर शटर तोड़ी, पुलिस कर रही जाँच

खुरई में चोरो ने गोदाम की शटर में जेक लगाकर शटर तोड़ी, पुलिस कर रही जाँच

खुरई। शहरी थाना अंतर्गत पठार पर स्थित खड्डर कुआं के पास में अज्ञात चोरों ने एक थोक किराना व्यापारी के गोदाम में जैक लगाकर शटर तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन वह चोरी करने में सफल नहीं हो सके।
नगर में लगातार हो रही चोरियों की घटनाओं से लोग काफी दहशत में हैं। नगर के खड्डर कुआं के पास सुधीर जैन निवासी नानक वार्ड की किराने की दुकान का थोक सामान गोदाम में रखा हुआ है । गोदाम में तेल, घी सहित अन्य सामान रखा है। शनिवार रात चोरों ने जैक लगाकर शटर को तोड़ने की कोशिश की। जब घटना की जानकारी दुकानदार को मिली तो वह पहुंचा और देखा कि दुकान का शटर तोड़ने का प्रयास किया गया था।

शटर के अंदर लगी एंगल की वजह से चोर सफल नहीं हो सके। इसके बाद खुरई शहरी थाना पहुंचकर इसकी शिकायत दर्ज कराई है। घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की है। चोरों ने जिस तरीके से शटर तोड़ने का प्रयास किया है उससे व्यापारी काफी चिंतित हैं।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top