तेज रफ्तार बाइक पुलिस वाहन से टकराई ,मौके पर 2 लोगो की गई जान ,परिजनों ने कर दिया हंगामा

0
1

MP : तेज रफ्तार बाइक पुलिस वाहन से टकराई ,मौके पर 2 लोगो की गई जान ,परिजनों ने कर दिया हंगामा 

दामोह।  बनवार सड़क मार्ग पर परस्वाहा की अंधी मोड़ पर एक बाइक पुलिस वाहन से टकरा गई। इस दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौके पर मौत हो गई है। प्राप्त जानकारी अनुसार पटना मानगढ़ निवासी दो बाइक सवार बनवार से बाइक में करीब 50 लीटर की केन में डीजल लेकर पटना के लिए लौट रहे थे। वही विपरीत दिशा से बनवार पुलिस चौकी का शासकीय वाहन पटना से बनवार की ओर जा रहा था,तभी परस्वाहा की अंधी मौड़ पर बाइक और पुलिस वाहन की आमने सामने भिड़ंत हो गई। इस खतरनाक सड़क हादसे में पटना मानगढ़ निवासी खुब्बी लाल अहिरवार उम्र 40 वर्ष एवं रत्नेश अहिरवार उम्र 35 वर्ष की मौके पर मौत दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की खबर लगते ही मृतकों के परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए और सड़क मार्ग पर चीख-पुकार मच गई। वही लोगों को भी खतरनाक हादसे की खबर लगते ही सड़क पर भीड़ जमा होती गई। साथ ही हादसे की खबर लगने पर नोहटा थाना प्रभारी विकास सिंह चौहान सहित पुलिस बल भी घटनास्थल पर पहुंच गया था। बेहद खतरनाक हादसे में मृत लोगों के परिजनों को समझा-बुझाकर पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में कर किया और पुलिस बिगड़ती स्थिति को नियंत्रण करने में लगी है। फिलहाल पुलिस ने दोनों शवों को जबेरा सामुदायिक स्वास्थ्य भेज दिया है। ग्राम पटना में परिजनों और ग्रामीणों के द्वारा सड़क मार्ग में लगा दिया । वही जवेरा स्वस्थ केंद्र का में भी परिजन और ग्रामीण बडी संख्या में पहुंचकर घेराब कर दिया

वही स्थिति को नियंत्रित करने के लिए कई थानों का पुलिस बल मौजूद था