सागर में 2 मंत्रियों की दरियादिली : , एक ने महिला को पहुंचाया अस्पताल ,तो एक ने मजदूरों के रहने खाने की व्यवस्था की
सागर। दो मंत्रियों की दरियादिली बुधवार को प्रदेश सरकार के दो कैविनेट मंत्रियों ने मानवता की मिसालें पेश की है,,जिसमे मंत्री भूपेंद्र सिंह ठाकुर ने एक मजदूर आदिवासी महिला को अस्पताल पहुचाया तो वही मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने आदिवासी मजदूरों को रहने और खाने की व्यवस्था के लिये आर्थिक सहायता प्रदान की,,दरअसल बुधवार को उमरिया जिले के कुछ मजदूर राहतगढ़ एलके के खुरई तिराहे पर जाम लगाए हुए थे,,तभी वहां पर भोपाल से बापस सागर आ रहे म
मंत्री भूपेंद्र सिंह का काफिला गुजरा,, मजदूरों की भीड़ में देखा कि एक महिला मजदूर की तबियत खराब है,,तब मंत्री भूपेंद्र सिंह ने तुरंत अपने काफिले की एक गाड़ी से उस महिला को राहतगढ़ के सरकारी अस्पताल भिजवाया जहा से उसे जिला अस्पताल सागर रैफर कर दिया गया था,,वही शाम के समय मंत्री गोविंद सिंह राजपूत भी अपने काफिले के साथ भोपाल जा रहे थे,,बो भी खुरई तिराहे पर लोगो का जमघट देखकर रूक गए,,इस दौरान उन्होंने मजदूरों से बात की,तब मामला ये सामने आया कि उमरिया जिले के 65 मजदूर वन निगम विदिशा के अंतर्गत राहतगढ़ इलाके की शेरपुर प्लान टेशन में बीते दो महीनों से मजदूरी कर रहे थे,,जिसकी मजदूरी करीब बारह लाख रुपये लटेरी रेंजर से इन मजदूरों को लेना है ,,पर काम खत्म हो जाने के हफ्ते भर बाद भी इन मजदूरों को इनकी मजदूरी नही मिली है,,और हाल बेहाल परेशान मजदूर खुरई तिराहे पर अपना डेरा डाले हुए है,,मजदूरों की पूरी बात सुनकर मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने रेंजर से फोन पर बात की और आदेश दिया कि जल्द ही यहाँ आकर मजदूरों के पेमेंट का मामला सुलझाओ,,साथ ही उन्होंने मजदूरों को रहने खाने की व्यवस्था के लिये मजदूरों को नगद आर्थिक सहायता भी दी,,अब देखना ये होगा कि दो दो मंत्रियों के हस्तक्षेप के बाद इन मजदूरों को कब तक उनका मेहनताना मिल पाता है।

