सुन्दर लाल मेमोरियल स्कूल रजाखेड़ी में निशुल्क प्रशिक्षण प्रारम्भ

सुन्दर लाल मेमोरियल स्कूल रजाखेड़ी में निशुल्क प्रशिक्षण प्रारम्भ

सागर। शनिवार को स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय एवं भारतीय स्त्री शक्ति मध्यप्रदेश द्वारा निशुल्क सिलाई, कढ़ाई एवं ब्यूटी पार्लर का प्रशिक्षण कौशल विकास योजना के अन्तर्गत आत्मनिर्भर अभियान को दृष्टिगत करते हुए प्रारम्भ हुआ, इस अवसर पर विधायक प्रदीप लारिया, पार्षद बलवंत सिंह, सभापति मिहीलाल अहिरवार, अजय श्रीवास्तव संस्थापक सुन्दर लाल मेमोरियल स्कूल रजाखेड़ी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। अध्यक्षीय उदबोधन में डॉ. अनिल तिवारी ने कहा कि महिलाओं के लिए आत्मनिर्भरता का मतलब अलग-अलग होता है। एक कामकाजी महिला के लिए इसका मतलब हैं अपने आर्थिक निर्णय खुद लेना। एक गहिणी के लिए इसका मतलब है कि वह जैसा चाहे वैसे पैसे खर्च कर सकती है और सच यह है कि आत्मनिर्भरता के बिना महिला सशक्तिकरण की कल्पना भी नहीं की जा सकती इसलिए महिला सशक्तिकरण के लिए उनको आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर होना होगा। इस प्रकार के प्रशिक्षण महिलाओं को आत्मनिर्भर तो बनाते ही है साथ ही उनका आत्मविश्वास भी बढाते है और हर परिस्थितियों से मुकाबला करने में सक्षम बनाते है। विधायक प्रदीप लारिया ने कहा कि आज महिलाओं को आत्मनिर्भर होने की आवश्यकता है तभी हम राष्ट्र के पूरक बन सकेंगे, राष्ट्रीयता के लिए मातृत्व संरक्षण आवश्यक है। सफलता उसे ही मिलती है जो आत्मनिर्भर होता है। आभार ज्ञापन श्रीमती शैलवाला बैरागी जी ने दिया तथा सभी के आगमन और प्रशिक्षण लेने का भी सुझाव दिया। इस प्रशिक्षण के शुभारम्भ में अनिल सेन कायक्रम संयोजक, पार्षद कमलेश पटेल, निशांत आठिया, श्रीमती ज्योति गौतम, श्रीमती सुमन तिवारी, डॉ. ममता सिंह, श्रीमती वर्षा श्रीवास्तव सभी ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से कायक्रम को सफल बनाया। कल्याण मंत्र के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ ।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top