MP : घर में पानी भरने के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट ,वीडियो हुआ वायरल
जबलपुर। महज घर में पानी भरने के विवाद को लेकर दो परिवार के बीच जमकर विवाद हुआ। घटना बरगी थाना के हर्रई गांव की है। इस घटना में एक परिवार के कई लोग घायल हुए है जिनका इलाज मेडिकल कालेज में चल रहा है। इधर दबंगों के द्वारा लाठियों से मारपीट करने का एक वीडियो भी सामने आया है, जहां कुछ लोग मिलकर एक व्यक्ति के साथ मारपीट कर रहें है। विवाद की सूचना मिलने के बाद बरगी थाना पुलिस मौके पर पहुंची तो जरूर पर घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती करके वह भी खानापूर्ति कर दी।
बरगी थाना के ग्राम हर्रई गांव में रहने रामकुमार ने बताया कि पड़ोस में गुड्डा पटेल, रामविशाल पटेल का परिवार रहता है। कई माह से उनके घर का पानी हमारे आंगन में आता है जिसके कारण कीचड़ मच जाता है। कई बार मुन्ना पटेल को बताया भी गया, लेकिन उन्होंने इस और ध्यान नही दिया गया। सोमवार की सुबह फिर से पानी को लेकर जब हमने बात की तो मुन्ना पटेल, गुड्डा पटेल और उनके परिवार के अन्य लोग विवाद करने लगे, इस बीच उन्होंने लाठियों से मेरे ऊपर हमला कर दिया। घटना को लेकर जब रामकुमार को बचाने के लिए गुलाब बाई पहुंची तो आरोपियों ने उस पर भी लाठी से हमला कर दिया। इस घटना में पति-पत्नी को गंभीर चोट आई है जिनका मेडिकल कालेज में इलाज चल रहा है।घटना के बाद मौके पर पहुंची बरगी थाना पुलिस ने गुलाब बाई की शिकायत पर रामविशाल पटेल, गुड्डा पटेल सहित अन्य के खिलाफ कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। हालांकि अभी भी पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी नही की है। पीड़ितों का कहना है कि जब तक आरोपियों पर कार्रवाही नही होतीं तब तक एक डर बना हुआ है कि कही फिर से यह लोग अब बच्चों पर हमला ना कर दें।