MP : छेड़छाड़ से तंग आकर बेटी ने करली आत्महत्या, फिर पुलिस की कार्यवाही से असंतुष्ट पिता ने लगाया मौत को गले
विदिशा। छेड़छाड़ से तंग आकर लगभग दो महीने पहले आत्महत्या करने वाली बीए फर्स्ट इयर की छात्रा के पिता ने भी गुरुवार को फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। पिता अपनी बेटी को न्याय दिलाने के लिए लड़ रहा था, लेकिन पुलिस उसकी सुनवाई नहीं कर रही थी। क्योंकि आरोपी बीजेपी से जुड़े थे। दो मौतों के बाद परिजनों ने शव रखकर चक्काजाम कर दिया। तब जाकर पुलिस ने पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार छह लोगों के खिलाफ धारा- 306 आईपीसी के तहत केस दर्ज किया।
मामला विदिशा जिले के नटेरन थाने के दुपारिया गांव का है। यहां छात्रा रक्षा गोस्वामी ने दो महीने पहले पहले सुदीप धाकड़ और पांच अन्य आरोपियों के द्वारा छेड़छाड़ से परेशान होकर आत्महत्या कर ली थी। उसने सुसाइड नोट में छह लोगों के नाम भी लिखे थे। फिर भी पुलिस ने सिर्फ सुदीप धाकड़ पर केस ही केस दर्ज किया।
जमानत पर छूटने के बाद से आरोपी उसके पिता को धमका रहा था। इससे डरे हुए पिता धीरेंद्र गिरि ने भी आत्महत्या कर ली। इधर, धीरेंद्र के सुसाइड पर भड़के परिजन और ग्रामीणों ने शुक्रवार को इंसाफ के लिए सड़क पर उतरे और उन्होंने पुजारी का शव स्ट्रेचर पर रखकर विदिशा-सांची रोड पर लगभग दो घंटे तक चक्काजाम किया, जिसमे उन्होंने सुसाइड नोट में लिखे नौ लोगों पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की। उसके पश्चात पुलिस ने छह आरोपियों पर केस दर्ज किया।
ग्रामीणों के हंगामा और चक्काजाम के बाद कोतवाली थाना टीआई आशुतोष सिंह ने दिनेश, जीवन, कुलदीप, वीरन, सुदीप और राकेश सहित छह आरोपियों के खिलाफ धारा-306 के तहत एफआईआर दर्ज की है। वहीं, विदिशा एसपी दीपक कुमार शुक्ला ने बताया कि रक्षा के साथ छेड़छाड़ करने और धमकाने वाले छह लोगों पर धारा-306 के तहत केस दर्ज किया गया है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दुख व्यक्त किया…
प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मामले में दुख प्रकट करते हुए कहा कि बढ़ी ही दुखद घटना है। घटना के बाद हेड कांस्टेबल और टीआई को सस्पेंड किया गया है। मामले में पहले छेड़छाड़ का प्रकरण दर्जकर समन भेजा गया था, उसके बाद छात्रा की आत्महत्या के मामले में गिरफ्तारी भी की गई थी। आरोपी की जमानत के बाद यह पूरा घटनाक्रम हुआ कि उसके पिता ने भी आत्महत्या कर ली। उसके बाद छह आरोपियों के खिलाफ मामला दर्जकर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। DIG स्तर के अधिकारी मामले की जांच करेंगे और तीन दिवस में रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।
वहीं, मामले को लेकर बीजेपी जिलाध्यक्ष राकेश सिंह जादौन से बात की गई तो उन्होंने कहा कि बढ़ी ही दुखद घटना है, कानून अपना काम कर रहा है। अगर मामले में लिप्त आरोपी किसी भी तरह से पार्टी से जुड़े हैं तो निश्चित ही पार्टी उन्हें बाहर का रास्ता दिखाएगी।